Guna Fake Currency-मध्यप्रदेश के गुना में 100 और 200 रुपए के नकली नोट बनाकर इन्हें बाजार में चलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नकली नोटों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपी बाजार में इन नोटों को बाजार में खपाने का प्रयास कर रहे थे. आरोपियों के पास से नकली नोट के अलावा इन्हें छापने में उपयोगी प्रिंटर, इंक सहित कई उपकरण जब्त किए हैं.
जानकारी के अनुसार, आरोपी 6 महीने से नकली नोट बनाकर बाजार में चला रहे थे.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
एसपी अंकित सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर हरिपुर रोड ओवरब्रिज के नीचे दो संदिग्ध लोग जाली नोट खपाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश चौहान और उनकी टीम ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अविनाश कलायत और नितेश रघुवंशी बताया है. दोनों की तलाशी लेने पर 100 और 200 रुपए के नकली नोट मिले हैं.
6 महीने से बना रहे थे नकली नोट
जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों करीब 6 महीने से नकली नोट बना रहे थे. आरोपी 200 रुपए लेकर बाजार में 20 से 25 रुपए का सामान खरीदते थे, फिर असली रुपए मिलने पर इन्हें सुरक्षित रखते थे. अब तक हजारों नकली नोटों को बाजार में खपा चुके हैं. आरोपियों ने इतनी सफाई से नकली नोट बनाए हैं कि जब कोतवाली पुलिस नोट प्रदर्शन के लिए एसपी के पास पहुंची तो उन्होंने इन्हें देख कहा कि यह असली नोट क्यों रख दिए. इसके बाद पुलिस ने बताया कि यह नकली हैं.
100 से ज्यादा बैंक खाते मिले
टीआई चंद्रप्रकाश चौहान ने बताया कि अविनाश के खिलाफ भारतीय साइबर पोर्टल में 100 से अधिक आवेदन ऑनलाइन ठगी से जुड़े हैं. इसकी जांच चल रही है. इसके पास से कई सारे अवैध बैंक खाते भी मिले हैं. वहीं मोबाइल में भी लाखों रुपए के लेनदेन सामने आ रहा है.
यूट्यूब से सीखा बनाने का तरीका
पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 और 200 के चार नकली नोट जब्त किए हैं. वहीं इसके अलावा तीन मोबाइल, एक कलर प्रिंटर, पेपर काटने की कैंची, नकली नोट बनाने का सफेद कागज, एक स्केल और नोट छापने की इंक जब्त की गई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नकली नोट बनाने का तरीका यूट्यूब से सीखा था. इसके बाद वो नकली नोट छापने लगे. बता दें कि इनके कई साथी भी इसी अवैध धंधे से जुड़े हैं.
यह भी पढ़े-'जब तक मैं हूं तुम्हारा आका...', कांग्रेस नेता पर बरसे BJP नेता, कही दी ये बड़ी बात
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!