trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12790199
Home >>Madhya Pradesh - MP

'महाराज, चुगलखोरों से बचिए!'... BJP विधायक ने मंच से दी सिंधिया को नसीहत

MP News-गुना में बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य का आपसी गुटबाजी को लेकर दर्द छलक पड़ा. उन्होंने मंच से कहा कि इलेक्टेड लोगों की कोई नहीं सुन रहा है, सिलेक्टेड हावी हो गए हैं.   

Advertisement
'महाराज, चुगलखोरों से बचिए!'... BJP विधायक ने मंच से दी सिंधिया को नसीहत
Harsh Katare|Updated: Jun 06, 2025, 08:03 PM IST
Share

BJP MlA Pannalal Shakya-मध्यप्रदेश के गुना में विकास को लेकर बीजेपी में चल रही आपसी गुटबाजी को लेकर विधायक पन्नालाल शाक्य का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने अपना दर्द लोगों के सामने बयां किया. उन्होंने कहा कि गुना में जो बड़ी जीत मिली, वो आप लोगों की वजह से मिली थी. वरना कुछ लोग तो चुनाव के समय जोर से वोटों की कटाई कर रहे थे. अंदर ही अंदर और अब भी कर ही रहे हैं. 

मंच से उन्होंने कहा कि गुना में इलेक्टेड की कोई नहीं सुन रहा, सिलेक्टेड हावी हो गया है. यही वजह है कि गुना में विकास जिस गति से होना था, वह नहीं हो पा रहा है. 

केंद्रीय मंत्री को भी दी नसीहत
इतना ही नहीं उन्होंने मंचे सें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी नसीहत दे डाली. शाक्य ने कहा कि हमने जिस विकास के लिए पहल की, वही पहल के लिए सिलेक्टेड लोग विरोध कराने लग गए हैं. सिलेक्टेड लोगों की बात सुनी जा रही है न कि इलेक्टेड की. उन्होंने कहा कि मैंने एक बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा था कि महाराज चुगलखोरों से सावधान रहना, बस तभी से सिलेक्टेड मेरा विरोध करने पर उतारू हो गए. इस मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हस्तक्षेप करना चाहिए, जिससे विकास हो सके. 

ज्योति मल्होत्रा को लेकर भी बोले

विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा का नाम ध्यान है कि नहीं, वो क्या कर रही थी. देश की सभी खुफिया जानकारी दु्श्मन को दे रही थी, फोटो भी बेच रही थी. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. जानकारी के लिए बता दें कि गुना में विधायक पन्नालाल शाक्य और बीजेपी के कुछ नेताओं के बीच गुना नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने को लेकर आपसी गुटबाजी चल रही है. 

पार्क के उद्घाटन में पहुंचे थे विधायक
विधायक पन्नालाल शाक्य गुरुवार को शहर के शास्त्री पार्क में आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उनका दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि हरिपुर को शामिल कर दस किलोमीटर के एरिया को नगर निगम में शामिल करने की बात कही थी. यह बीजेपी के कुछ नेताओं को रास नहीं आ रही है. वो वहां के सरपंच से विरोध में ज्ञापन दिलवाने का काम करवा रहे हैं. 

यह भी पढ़े-MP MLA Loan Scheme: मध्य प्रदेश में विधायकों की बल्ले-बल्ले! गाड़ी-बंगला खरीदने के लिए मिलेगी ये छूट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}