Guna News: मध्य प्रदेश ने वन क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई और अतिक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए एक महत्वाकांक्षी कदम उठाया है. मध्य प्रदेश 'रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम' लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित यह सिस्टम सैटेलाइट इमेजरी, मशीन लर्निंग और ग्राउंड लेवल से प्राप्त फीडबैक के संयोजन पर काम करता है. जिसके तहत अगर कहीं भी जंगलों की कटाई या अतिक्रमण हो रहा है तो यह अलर्ट भेजेगा. पायलट प्रोजेक्ट शिवपुरी, गुना, विदिशा, बुरहानपुर और खंडवा में शुरू हो चुका है.
यह भी पढ़ें: MP के इन जिलों में आज होगी जमकर बारिश! कई जगह लू भी करेगी परेशान, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
जंगल पर कब्जा और कटाई पर मिलेगा अलर्ट
दरअसल, मध्य प्रदेश में वनों की सुरक्षा अब तकनीक के सहारे होगी. एमपी देश का पहला राज्य बन गया है, जहां 'रियल टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम' लागू किया गया है. जो सैटेलाइट इमेज, मशीन लर्निंग और फील्ड फीडबैक पर आधारित है. यह सिस्टम 10x10 मीटर क्षेत्र में फसलों की बुवाई, निर्माण या अतिक्रमण जैसे बदलावों को तुरंत पहचान लेता है और संबंधित डीएफओ को अलर्ट भेज देता है. इस सिस्टम को आईआईटी रुड़की से पढ़ाई कर चुके डीएफओ राठौर ने विकसित किया है.
7 जून से पूरे प्रदेश में किया जाएगा लागू
गुना में सिस्टम की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है. अब इसे 7 जून से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा. यह सिस्टम अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है और 10x10 मीटर क्षेत्र में होने वाले किसी भी बदलाव जैसे पेड़ की कटाई, निर्माण कार्य या फसल बोने जैसी गतिविधियों को तुरंत पकड़ लेता है. अलर्ट सीधे संबंधित डीएफओ के पास पहुंचता है, जो बीट गार्ड को मौके की जांच के आदेश देते हैं. वन विभाग ने इस सिस्टम के लिए एक विशेष मोबाइल एप भी विकसित किया है. भविष्य में यह तकनीक संभावित अतिक्रमण वाले क्षेत्रों की पहचान भी खुद करने लगेगी, जिससे वन क्षेत्रों की सुरक्षा पहले से कहीं अधिक मजबूत हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: MP में बहुत जल्द दूर होगी डॉक्टरों की कमी, 70 साल तक के चिकित्सकों की होगी नियुक्ति; सरकार ने मांगा प्रस्ताव
गुना डीएफओ ने तैयार किया AI आधारित सिस्टम
गुना के DFO राठौर ने 'रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम' की कोडिंग खुद की है. आईआईटी रुड़की से पढ़ाई कर चुके राठौर ने बताया कि यह क्लाउड-बेस्ड सिस्टम गूगल सर्वर से सीधे सैटेलाइट इमेज एक्सेस करता है और तुरंत अलर्ट जनरेट करता है. उनके अनुसार, यह पहली बार है जब सैटेलाइट डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फील्ड फीडबैक को एक ही सिस्टम में एकीकृत किया गया है. इस तकनीक के ज़रिए जंगलों की निगरानी कहीं अधिक सटीक और प्रभावी होगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!