trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12743730
Home >>Madhya Pradesh - MP

सिर पर सजा सेहरा, दूल्हे के सामने आई नोटों से भरी थाली, बोला-मुझे तो इतने...

MP News-गुना में शादी समारोह के दौरान हो रहे टीका फलदान के समय दूल्हे ने लाखों रुपए न लेकर महज एक सौ एक रुपए स्वीकार किए. समारोह में नेक प्रतीक 101 रुपए स्वीकार कर दो फलदार पौधे और फल लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.   

Advertisement
 सिर पर सजा सेहरा, दूल्हे के सामने आई नोटों से भरी थाली, बोला-मुझे तो इतने...
Harsh Katare|Updated: May 05, 2025, 04:16 PM IST
Share

Groom Refused To Take Dowry-आज के दौरान में खर्चीली होती जा रही शादियां और लगातार सामने आ रहे दहेज के मामलों के बीच कुछ ऐसे भी परिवार हैं जो प्रेरणादायी हैं और समाज में मिशाल पेश करते हैं. ऐसा ही मध्यप्रदेश के गुना से सामने आया है, जहां धाकड़ परिवार ने ऐसा उदाहरण पेश किया है जो सभी के लिए प्रेरणादायक है. इस शादी में दूल्हे और उसके परिवार ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी उम्मीद वहां मौजूद लोगों ने नहीं की थी. 

परिवार के इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. 

नहीं लिया दहेज
दरअसल, गुना के एक मैरिज गार्ड में रविवार को रतनपुरा गांव के गुरुचरण धाकड़ की शादी हुई. शादी में टीका फलदान के समय दिए गए लाखों रुपयों को त्यागकर 101 रुपए स्वीकार कर दहेज मुक्त शादी का संदेश दिया है. उन्होंने टीका फलदान के दौरान प्रतीक स्वरूप 101 रुपया और दो फलदार पौधे और फल स्वीकार कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. 

लोग कर रहे हैं तारीफ
वधु पक्ष भावना के पिता हरपाल सिंह को भी दो फलदार पौधे भेंट किए गए. इस प्रेरणादायी पहल में गुरुचरण के दादा रामगोपाल सिंह धाकड़ और चाचा का योगदान रहा. वहीं शादी समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद धाकड़ समाज के लोगों ने दहेज मुक्त विवाह की खुले मन से प्रशंसा की. दोनों समधियों ने एक-दूसरे को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया. 

लोगों को लेनी चाहिए प्रेरणा
आपको बता दें कि दूल्हे गुरुचरण के चाचा लखन सिंह धाकड़ जिला अस्पताल में पदस्थ हैं. वे समाज सेवा से जुड़े रहते हैं. वे अपने जन्मदिन पर रक्तदान करते हैं. कार्यक्रम के दौरान परिजनों और समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए वर-वधु को आशीर्वाद दिया. धाकड़ का कहना है कि इसी मंशा के तहत वह ऐसा कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि इस तरह के उदाहरणों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. 

यह भी पढ़े-जबलपुर में MMS कांड, छात्रा ने नहाते हुए लड़कियों के बनाए न्यूड वीडियो, बॉयफ्रेंड को भी भेजे

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}