Guna University Update: मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिंगवासा में जल्द ही क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू होने वाला है. इस नए विश्वविद्यालय के लिए लगभग 700 करोड़ रुपए की बड़ी लागत लगाई जा रही है, जो पूरी तरह ग्रीन कंसेप्ट पर आधारित होगा. आने वाले अगले साल तक यहां एक आकर्षक और आधुनिक विश्वविद्यालय भवन तैयार हो जाएगा, जो प्रदेश के बाकी विश्वविद्यालयों से बिल्कुल अलग और खास होगा. इस योजना के तहत भवन का नक्शा भी तैयार है और अब तक कुल 490 करोड़ रुपए की दो किश्तें विश्वविद्यालय प्रशासन को मिल चुकी हैं. बाकी के 210 करोड़ रुपए भी जल्द ही मिलेंगे.
गुना जिले के छात्रों और अभिभावकों की लंबे समय से यही मांग थी कि उनके नजदीक ही एक विश्वविद्यालय हो, ताकि उन्हें दूर जाकर पढ़ाई के लिए परेशान न होना पड़े. यहां तक कि जीवाजी विश्वविद्यालय से दूरी ज्यादा होने के कारण कई समस्याएं होती थीं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फरवरी 2023 में गुना में क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की थी. इसका वर्चुअल शुभारंभ 14 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री द्वारा किया गया. इस विश्वविद्यालय के लिए उपयुक्त जमीन सिंगवासा के पास आवंटित की जा चुकी है और अब निर्माण कार्य की शुरुआत होने वाली है.
इस साल PG कक्षाएं शुरू
यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, यह विश्वविद्यालय भवन सिर्फ दिखने में ही सुंदर नहीं होगा, बल्कि सुविधाओं से लैस भी होगा. इस साल से ही विभिन्न संकायों में पीजी कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं. इसके अलावा, विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के सभी सरकारी और निजी कॉलेज इस नए विश्वविद्यालय से जुड़ जाएंगे. इस तरह इन तीन जिलों के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सकेगा और वे आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे.
दो साल का समय लगेगा
विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद भी दो साल का समय लगेगा जब तक पूरी तरह से सभी कक्षाएं और परीक्षाएं यहां संचालित हो सकेंगी. इस दौरान नए भवन का निर्माण और प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी की जाएंगी. इसके बाद गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के छात्र जीवाजी विश्वविद्यालय के बजाय सीधे तात्याटोपे विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे, जिससे उनकी पढ़ाई और यात्रा दोनों आसान हो जाएगी. (सोर्सः पत्रिका)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!