trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12766740
Home >>Madhya Pradesh - MP

'मेरी बीवी के 4-4 बॉयफ्रेंड हैं', पत्नी की अय्याशी के सबूत लेकर पहुंचा पति, पोस्टर देख कलेक्टर भी हुईं हैरान

MP News-ग्वालियर में एक युवक ने अपनी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड होने का आरोप लगाया है. मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में युवक अपने हाथ में बड़ा सा पोस्टर लेकर पहुंचा, जिसमें उसने अपनी पत्नी की उसके बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर लगाई थी.   

Advertisement
'मेरी बीवी के 4-4 बॉयफ्रेंड हैं', पत्नी की अय्याशी के सबूत लेकर पहुंचा पति, पोस्टर देख कलेक्टर भी हुईं हैरान
Harsh Katare|Updated: May 21, 2025, 07:16 AM IST
Share

Gwalior News-मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में युवक हाथों में अनोखा पोस्टर लेकर पहुंचा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. युवक जो पोस्टर लेकर पहुंचा था, उसमें युवक ने अपनी पत्नी की तस्वीर उसके बॉयफ्रेंड के साथ लगाई थी. युवक ने पोस्टर में लिखा था कि ये पोस्टर नहीं मेरे दिल का दर्द है. 

जनसुनवाई में पहुंचे पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड रह चुके हैं. पत्नी का बॉयफ्रेंड अब उसे गोली मारने की धमकी दे रहा है. 

मेरी बीवी के 4-4 बॉयफ्रेंड
ग्वालियर में मंगलवार को हुई कलेक्टर रूचिका चौहान की जनसुनवाई में युवक अपने हाथों में पोस्टर लेकर पहुंचा. इस पोस्टर में उसने अपनी पत्नी की तस्वीरें बॉयफ्रेंड के साथ लगाई हुई थीं. जब पोस्टर लेकर युवक कलेक्टर के सामने पहुंचा तो देखकर कलेक्टर भी हैरान रह गईं. जब पीड़ित से बात की गई तो उसने बताया कि उसकी पत्नी अब तक चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है. 

घर छोड़कर लिव-इन में रह रही
पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी घर छोड़कर राहुल बाथम नाम के बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है. राहुल उसे गोली मारने की धमकी दे रहा है. युवक को आशंका है कि मेरठ में सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है.  जब वह नौकरी करता था तब उसकी पत्नी उससे हर महीने रुपए लेकर शराब और सिगरेट की अय्याशी किया करती थी, जिसके वीडियो भी उसके पास है.

कलेक्टर से की शिकायत
पीड़ित युवक ने ये भी आरोप लगाया है कि पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बड़े बेटे हर्ष की भी हत्या करवा दी थी. अब छोटे बेटे को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. युवक ने बताया कि वो पुलिस थाने और एसपी ऑफिस में कई बार शिकायत कर चुका है. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा. वहीं इस मामले पर कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा हुआ मामला है.

यह भी पढ़े-भोपाल लव-जिहाद मामले में बड़ा खुलासा, केस में बड़े आपराधिक गिरोह की आशंका, NCW ने सौंपी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}