trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12627933
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News: 11वीं फेल हलवाई ने ऐसा क्या बनाया? गोवा पुलिस को भागकर आना पड़ा मुरैना; जानिए

Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना का रहने वाला 11वीं फेल हलवाई ने गोवा के नाम 7 फर्जी वेबसाइट बना डाली. इसके बाद इससे पर्यटकों की बुकिंग कर चूना लगाता था. मामले की जानकारी होते ही मुरैना पहुंचकर गोवा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.   

Advertisement
MP News: 11वीं फेल हलवाई ने ऐसा क्या बनाया? गोवा पुलिस को भागकर आना पड़ा मुरैना; जानिए
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Feb 02, 2025, 12:42 PM IST
Share

Morena News: यूं ही नहीं कहते एमपी अजब है सबसे गजब है. बल्कि यहां के पुलिस प्रशासन से लेकर चोर और साइबर ठग तक अजब-गजब कारनामें करते रहते हैं. ताजा मामला मुरैना से सामने आया है. जहां 11वीं फेल युवक ने  गोवा के 7 रिसॉर्ट का फर्जी वेबसाइट बना डाला. यही नहीं इस फर्जी वेबसाइट के जरिए पर्यटकों से लाखों रुपये भी ऐंठ लिए. जब इसकी जानकारी गोवा पुलिस को हुई तो वे भागी-भागी मुरैना आई. यहां से फर्जी वेबसाइट बनाने वाले 11वीं फेल मास्टरमाइंट को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे लगाता था लोगों को चूना
मुरैना शहर की सिग्नल बस्ती निवासी ललित जयपुर में हलवाई का काम करता था. वह यहां सायबर ठगों के संपर्क में आया. इसके बाद उसने वेब डिजाइनिंग सीख ली. ललित जयपुर से वापस आने के बाद मुरैना के सिग्नल बस्ती वाला घर छोड़कर महाराजपुर में रहने लगा. यहां उसने  गोवा के सात रिसोर्ट्स के फर्जी वेबपेज बनाए.  रिसॉर्ट के ये वेब पेज गोवा के पणजी में रहने वाले लोगों को नजर आ रहे थे. इसके बाद वेबपेज के जरिए साउथ गोवा के रिसोर्ट्स में रुकने के लिए सैलानियों की ऑनलाइन बुकिंग करने लगा. इस बुकिंग का सारा पैसा ललित के पास पहुंचता था.

ऐसे हुआ खुलासा
बुकिंग के बाद गोवा घूमने आने वाले पर्यटक जब यहां पहुंचकर अपने पसंद रिसॉर्ट की तलाश करते तो पता चलता कि ऐसा कोई होटल या रिसॉर्ट तो है ही नहीं. रिसोर्ट्स की फर्जी बुकिंग की शिकायत साउथ गोवा के कैरावेला बीच रिसोर्ट के मालिक सौरभ पंचानन ने गोवा पुलिस को दी. इसके बाद गोवा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई. गोवा पुलिस ने तकनीकी आधारों और साक्ष्यों को एकत्र कर साइबर फ्राड  का पता लगाया और उसकी तलाश में मुरैना पहुंची. मुरैना पहुंची गोवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से उसका लैपटॉप व मोबाइल भी जप्त कर लिया

भंडारी का काम करता था 11वीं फेल युवक
मध्य प्रदेश के मुरैना का रहने वाला यह ललित भंडारी (हलवाई) का काम करता था. उसके कारनामें को देखकर पता चलता है कि वह बहुत पढ़ा लिखा होगा, हालांकि बताया जा रहा है कि वह 11वीं फेल है. वह जयपुर में रहकर हलवाई का काम करता था. इसी दौरान साइबर ठगों की संपर्क में आया और उस पर भी ठगों की संगत का रंग चढ़ गया. साइबरों ठगों से ही ललित ने जयपुर में फर्जी बेव डिजाइनिंग की तकनीक सीखी थी. फिलहाला ललित के खिलाफ सायबर क्राइ‌म थाना पणजी में मुकदमा दर्ज है. गोवा पुलिस ने उसे मुरैना के महाराजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- गुजरात में बड़ा हादसा, MP के तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 7 श्रद्धालुओं की मौत; कई घायल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}