Dheerendra Shastri On Marriage-मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 17 दिनों के विदेश दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में बुधवार को भारत में हो रही शादियों के बाद मर्डर की घटनाओं पर चिता जताई है. धीरेंद्र शास्त्री ने इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड का जिक्र करने अपनी शादी को लेकर भी बड़ी बात कही.
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद अविवाहित पुरुषों में डर का माहौल है. हमें भी अब शादी से डरने लगे हैं.
धीरेंद्र शास्त्री को शादी से डर
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि एक से एक खतरनाक नीले ड्रम वाली देवियां निकल रही हैं. तुमने सुना नहीं भारत की न्यूजों को. अभी हाल ही में एक नई खबर सामने आई सोनम.... देखो तो तुम कहानियां, हमारे जैसे अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं. पहले लगता था अरेंज मैरिज सही है, फिर लगता था लव मैरिज सही है. अब दोनों ही बेकार लग रही हैं.
राज कांड से प्रभावित
जब से यह राजा वाला कांड सुना है, बड़ा बेकार लग रहा है. हमने सुना है लुगाइयों के सामने बुद्धि और शक्ति दोनों नहीं चलती, और यह बात हमको सिडनी के ही प्रभावित पुरुष ने बताई है. धीरंद्र शास्त्री के इस बयान पर कथा पंडाल में मौजूद प्रवासी भारतीयों ने ठहाके लगाए. बता दें चार्टेड प्लेन से कथा करने सिडनी पहुंचे हैं.
क्या है राजा हत्याकांड
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय हनीमून मनाने गए थे. 22 मई को अचानक दोनों लापता हो गए. मामले की जांच के दौरान 2 जून को राजा का शव खाई में मिला था. लेकिन पत्नी सोनम का पता नहीं चल पा रहा था. 9 जून को गाजीपुर के ढाबे पर सोनम मिली. इसके बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ कि राजा की हत्या पत्नी सोनम ने ही अपने बॉयफ्रेंड और उसके साथियों के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े-'राजा के कपड़े-फोटो से हुई थी साधना' 5 दिन चला था विशेष अनुष्ठान, जानिए पूरी कहानी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!