Hanuman Mandir In MP: देशभर में आज हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. शनिवार को हनुमान जयंती होने के कारण सुबह से ही विभिन्न हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हनुमान जयंती का दिन भगवान बजरंगबली की पूजा के लिए विशेष महत्व रखता है और मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा और व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के कई प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में विशेष आरती और पूजा-अर्चना की जा रही है, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. आइये जानते हैं हनुमानजी की पूजा का समय.
MP के इन मंदिरों में होगी विशेष आरती
देशभर में हनुमान जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है. मध्य प्रदेश के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. बजरंगबली की पूजा, विशेष आरती, हवन और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश के छिंद मंदिर, जामसावली मंदिर छिंदवाड़ा, दंदौरा धाम, बागेश्वर धाम, रणजीत हनुमान मंदिर इंदौर और सिमरिया मंदिर छिंदवाड़ा में विशेष आरती और पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
हनुमान जयंती पूजा का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती पर पूजा के लिए शुभ अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:56 बजे से दोपहर 12:48 बजे तक रहेगा. इस दौरान आप बजरंग बली की विधि-विधान से पूजा कर सकते हैं. इसके अलावा शुभ चौघड़िया सुबह 7:34 बजे से 9:10 बजे तक रहेगा. इसके बाद लाभ चौघड़िया दोपहर 1:57 बजे से 3:33 बजे तक और अमृत चौघड़िया दोपहर 3:33 बजे से शाम 5:09 बजे तक रहेगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!