Bhind News: आपने यूपी और बिहार वालों को जुगाड़ लगाते देखा होगा. जहां जुगाड़ के आगे असंभव चीज को भी संभव बना देते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मी इनको बी पेल कर दिए हैं. उनकी हाजिरी सार्थक ऐप के माध्यम से ऑनलाइन लगाई जा रही है. लेकिन मौके पर कर्मचारी न सिर्फ अनुपस्थित मिल रहे हैं, बल्कि दूसरे राज्य में घूम रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि आईडी के आधार पर हाजिरी तो लग गई. लेकिन लोकेशन वहां का दिखा रहा जहां वह मौजूद थे.
दरअसल, मध्य प्रदेश के भिंड से सार्थक ऐप के जरिए ऑनलाइन हाजिरी लगाने का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जहां अटेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ ऐसे कर्मचारी पकड़े गए हैं, जिनकी हाजिरी स्थानीय स्तर पर तैनात कर्मचारी मास्क पहनकर लगा देते थे. वहीं, कर्मचारी उस समय कार्य करने की बजाय कहीं और मौज ले रहे थे. आईडी के आधार पर हाजिरी तो लग गई. लेकिन उनका लोकेशन वहां का दिखा रहा था, जहां वे वर्तमान में मौजूद थे.
ऐसे हुआ पूरा खुलासा
भिंड में चल रही बैठक के दौरान अटेर ब्लॉक के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा चल रही थी. इस दौरान कुछ कर्मचारियों के द्वारा किए गए काम के विवतरण आठ से 10 दिन के ही दिखाई दिए. लेकिन जब जांच की गई तो बता चला कि उपस्थिति पूरे माह की लगी है. इसके बाद जब अटेर ब्लॉक के इंचार्ज ऑफिसर डॉ देवेश शर्मा ने सार्थक ऐप से चेक किया, तो पता चला कि कर्मचारी मास्क पहनकर हाजिरी लगा रहे थे. एक महीने के भीतर करीब 20 दिनों तक इन कर्मचारियों की फोटो पर मास्क व साफी नजर आ रही थी. जांच के दौरान यह भी पता चला है कि कुछ कर्मचारी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी रहकर हाजिरी लगवा रहे थे.
वेतन काटने के निर्देश
चुकी सार्थक ऐप में लॉगइन कर हाजिरी लगाई जाती है. आईडी लॉग इन करने पर उसमें लोकेशन दर्ज हो जाती है. ऐसे में यह नहीं पता चल पा रहा था कि ऐप के माध्यम से फर्जीवाड़ा किया जाएगा. क्योंकि यहां तैनात कुछ कर्मचारी मास्क और साफा पहनकर उनकी हाजिरी लगा रहे थे. जिला स्तरीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में मामले का खुलासा होने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएस यादव ने संबंधित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार, रिठौली की ऐप पर लोकेशन राजस्थान के शहर थी. जबकि उपस्थिति लगी हुई थी. सीएचओ रितु नागर, खिपोना एवं राजीव दीखतानपुरा द्वारा कभी मास्क तो कभी साफी से मुंह बांधकर ऐप पर हाजिरी लगाई जा रही थी.
सोर्स नई दुनिया
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro-भोपाल में 90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही मेट्रो, दिन में 4 घंटे जमकर पकड़ रही स्पीड
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!