trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12610431
Home >>Madhya Pradesh - MP

भिंड के सरकारी दफ्तर में हाई वोल्टेज ड्रामा, बाबू ने दिखाई दबंगई, बुजुर्ग महिला को जूतों से पीटा

MP News: भिंड के एक तहसील कार्यालय में बाबू ने एक बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बाबू को सस्पेंड कर दिया है.  

Advertisement
भिंड के सरकारी दफ्तर में हाई वोल्टेज ड्रामा, बाबू ने दिखाई दबंगई, बुजुर्ग महिला को जूतों से पीटा
Ranjana Kahar|Updated: Jan 21, 2025, 10:24 AM IST
Share

Bhind Viral Video: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक सरकारी बाबू की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बाबू एक बुजुर्ग महिला को जूतों और थप्पड़ों से पीट रहा है. बता दें कि महिला पट्टा बनवाने के लिए तहसील कार्यालय गई थी. पीड़िता का आरोप है कि बाबू ने उससे रिश्वत मांगी थी लेकिन वह काम करवाने के लिए उसे इधर-उधर दौड़ा रहा था. जब महिला ने फिर से बाबू से अपना काम करवाने की गुहार लगाई तो वह भड़क गया और उसने महिला की पिटाई कर दी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें: भोपाल में पटौदी खानदान की 15 हजार करोड़ की संपत्ति सरकार के कब्जे में आएगी ! सैफ अली खान हैं आखिरी नवाब

जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गोहद थाना क्षेत्र के लोधी की पाली गांव में रहने वाले राम अवतार जाटव की पत्नी दीपा जाटव को सरकारी जमीन का पट्टा मिला था और वह इसे ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए लगातार तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रही थी. तभी उसकी मुलाकात तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू नवल किशोर गोड़ से हुई. दीपा जाटव का आरोप है कि उसने पट्टा ऑनलाइन दर्ज कराने के एवज में दीपा जाटव समेत चार हितग्राहियों से दस-दस हजार रुपए की रिश्वत ली थी और वह पट्टा ऑनलाइन दर्ज कराए बिना ही उन्हें लगातार चक्कर कटवा रहा था.

यह भी पढ़ें: बाजार में चल रहे थे नकली नोट, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़! राजस्थान से है कनेक्शन

बुजुर्ग महिला को जूतों से पीटा
कल जब दीपा जाटव अपने पति के साथ तहसील कार्यालय पहुंची और बाबू नवल किशोर गोड़ से पट्टा ऑनलाइन दर्ज करने का अनुरोध किया तो बाबू भड़क गया. पहले तो दीपा जाटव को थप्पड़ मारे फिर उसने अपना जूता निकाला और उसके सिर पर जूते से वार करना शुरू कर दिया और तब तक मारता रहा जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर नहीं गई. घटना के बाद तहसील कार्यालय में हंगामा मच गया और भीड़ जमा हो गई. कई लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दबंग बाबू के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा और बेहोश महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया और महिला का बयान दर्ज कर आरोपी बाबू के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामला संज्ञान में आने के बाद भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आरोपी बाबू को निलंबित कर  इंडोरी तहसील में अटैच कर दिया है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}