Ratlam Love Jihad News: मध्य प्रदेश में लव जिहाद का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रतलाम जिले से सामने आया है. जहां लव जिहाद के आरोप में हिंदू संगठनों ने जूस सेंटर से 2 लड़की और 3 लड़के मिले. इन्हें लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ताने पहुंचे. जहां देर रात जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला थाना स्टेशन रोड का है. जहां दो बत्ती चौराहा स्थित एक जूस सेंटर के ऊपर बने रेस्टोरेंट में कुछ युवक-युवतियों के मिलने की सूचना पर हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे. यहां समाज विशेष के युवकों के साथ युवतियों की मौजूदगी को लेकर लव जिहाद का आरोप लगाया गया और पुलिस को बुलाया गया.
जानकारी के मुताबिक, रात के समय 2 लड़कियां समाज विशेष के लड़कों के साथ रेस्टोरेंज में मौजूद थी. हिंदू संगठनों का आरोप है कि युवक लड़कियों को लव जिहाद में फंसाना चाहते थे. इसी को लेकर हिंदू संगठनों ने आधी रात को ही जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग करने लगे.
पुलिस ने शांत कराया मामला
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को धाने ले गई. जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पर कार्रवाई की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा किया. स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने समझाइश देकर मामला शांत कराया.
रिपोर्ट- चंद्रशेखर सोलंकी, जी मीडिया, रतलाम
ये भी पढ़ें- Khargone News: छात्राओं से प्राचार्य की शर्मनाक हरकत! बोले- 'मुझे बच्चे पैदा करना मत सिखाओ'; वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. भोपाल की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.