trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12680734
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP ओंकारेश्वर मंदिर में हल्दी से खेली गई होली, इस वजह से नहीं चढ़ाया गया रंग

Omkareshwar Mandir: ओंकारेश्वर मंदिर में होली केवल हल्दी से खेली गई, यहां रंगों और गुलाल पर प्रतिबंध लगाया गया था. 

Advertisement
मध्य प्रदेश की खबरें
मध्य प्रदेश की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Mar 14, 2025, 04:09 PM IST
Share

Holi 2025: मध्य प्रदेश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भी होली की धूम है, लेकिन ओंकारेश्वर मंदिर में इस बार रंग और गुलाल पर प्रतिबंध लगाया गया था, यहां गर्भग्रह में केवल बाबा को होली पर हल्दी लगाई गई, क्योंकि मंदिर के गर्भगृह में रंग और गुलाल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था. क्योंकि पिछले साल उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में गर्भग्रह में गुलाल की वजह से आग लग गई थी. ऐसे में खंडवा जिले के कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मंदिर के गर्भग्रह में इस बार कलर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि मंदिर के बाहर सभी को रंग और गुलाल से होली खेलने की इजाजत थी.

ओंकारेश्वर में होली की धूम 

कलेक्टर ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से इस बार भी बड़ी संख्या में लोग ओंकारेश्वर मंदिर आए हैं, ऐसे में भीड़ बढ़ने की वजह से रंग और गुलाल पर प्रतिबंध लगाया गया था, जबकि मंदिर में सभी लोगों से अपील की गई थी कोई भी मंदिर में रंग और गुलाल लेकर न जाए.  क्योंकि कई बार ज्वलनशील गुलाल होने की वजह से लोगों को नुकसान हो जाता है. इसलिए सभी को अलर्ट पर रखा गया था. लिहाजा इन सभी को अलर्ट पर भी रखा गया था. मंदिर में सभी लोग तैनात थे, जो निगरानी रख रहे थे. 

ये भी पढ़ेंः Damoh Crime: होली की कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिसकर्मी पर ही जानलेवा हमला, आरक्षक की हालत गंभीर

खंडवा जिला प्रशासन ने बताया कि गर्भग्रह में तीनों पहर होली में रंग ले जाने पर प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि तीनों पहर बाबा को हल्दी चढ़ाई जाएगी. श्रद्धालुओं और पुजारी से अपील की गई है कि वह भी सभी श्रद्धालुओं का ध्यान रखे और कोई भी हल्दी के अलावा रंग लेकर न जाए. क्योंकि इस बार खंडवा जिले में होली पर अलर्ट पर रखा गया है. 

मध्य प्रदेश में धूमधाम से मनाई जा रही होली 

मध्य प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से होली मनाई जा रही है. हालांकि प्रशासन फिलहाल अलर्ट पर है, क्योंकि इस साल जुमा और होली एक साथ पड़ी है. ऐसे में खंडवा जिले में भी प्रशासन ने सभी तरह की व्यवस्थाएं बनाए रखी है. 

ये भी पढ़ेंः MP News: मस्जिदों से जारी हुआ होली का फरमान, गलती से भी हिंदू लगा दे रंग तो मुसलमान भाई तुरंत करें ये काम!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}