trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12713195
Home >>Madhya Pradesh - MP

पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पास की एक कंपनी को भी लिया चपेट में, 12 दमकल मौके पर

Dhar News: पीथमपुर में एक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में रखे पाइपों की वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है.

Advertisement
पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पास की एक कंपनी को भी लिया चपेट में, 12 दमकल मौके पर
Ranjana Kahar|Updated: Apr 11, 2025, 09:13 AM IST
Share

Pithampur Fire News: मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग देर रात करीब 2.30 बजे लगी और तब से इस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. यहां बड़ी संख्या में पाइप रखे हुए थे जिसकी वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया है. आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूर से ही धुआं दिखाई दे रहा है. आग ने पास की एक कंपनी को भी अपनी चपेट में ले लिया है. फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर हैं.

यह भी पढ़ें: MP Top News Today 11 April: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

 

आग बुझाने में 12 दमकल गाड़ियां जुटी
दरअसल धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में तड़के 2.30 बजे भीषण आग लग गई. पाइप फैक्ट्री होने के कारण और बड़ी मात्रा में पाइप रखे होने से आग तेजी से फैल गई और विकराल रूप धारण कर लिया. आग का धुंआ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है. राहत की बात यह है कि कर्मचारियों की शिफ्ट सुबह 8 बजे शुरू होने के कारण घटना के समय फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था. दमकल विभाग और प्रशासन मौके पर मुस्तैद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. 

यह भी पढ़ें: इस साल दूसरी बार MP दौरे पर PM मोदी, आनंदपुर धाम में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, ये रहा पूरा शेड्यूल

 

पिछले साल भी लगी थी आग
गौरतलब है कि पिछले साल 11 जून को भी इसी फैक्ट्री में आग लग गई थी जिस पर करीब 12 घंटे बाद काबू पाया जा सका था.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}