Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी नियाज खान ने ट्वीट से फिर हलचल मचा दी है. उन्होंने एक्स पर अरब कल्चर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कहा इस्लाम अरब के लोगों ने फैलाया और परिणाम भारत के तीन हिस्से हो गए. भविष्य में अरब संस्कृति को भारत में घुसने नहीं दिया जाएगा. अभी भी कहीं कहीं अरब का लिबास, एक लंबा कपड़ा और सर पर रिंग लगा कपड़ा देखने को मिलता है. ऐसे लोग जो सुखभोगी अरब के कपड़े पहनते हैं, वे बंद कर दें भारत के लिए बोलना. भारत को अब अरब नहीं बनने दिया जाएगा. यहां की संस्कृति का सभी मुस्लिम भाई सम्मान करना सीखें. भौतिक सुख और विलासिता में डूबे अरबी हमारे नहीं हैं. यहां के हिंदू हमारे हैं क्योंकि हम सब यहीं से निकले हैं. अरब के लोगों को केवल धन से मतलब है. यहां के मुसलमानो से कुछ लेना देना नहीं. नियाज खान के अरबियों के खिलाफ इस पोस्ट पर उन्हें यूजर्स सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'अरब के आसपास के सीरिया इराक जैसे देश मजहब के नाम पर बर्बाद हो गए वहां भुखमरी है, लेकिन मुसलमान आज भी उसी दौर में अटका हुआ है'.
25 मार्च को भी किया था पोस्ट
एमपी कैडर के सबसे चर्चित आईएएस अफसरों में से एक नियाज खान ब्राह्मण द ग्रेड और वार ऑफ कलयुग जैसी किताबें लिख चर्चा में रह चुके हैं. हाल ही में 25 मार्च को भी उनके एक पोस्ट ने हंगामा कर दिया था. उन्होंने अपनी किताब का हवाला देते हुए लिखा था 'यहूदियों की तरह ब्राह्मण भी सुपर जीनियस हैं. अगर ब्राह्मणों को अलग थलग रख दिया जाएगा तो देश को अपार हानि होगी. ब्राह्मण आध्यात्मिक गुरु हैं'. नियाज खान के इस पोस्ट पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी थी. पहले भी एक बार एक ट्वीट नियाज खान अरब को लेकर कमेंट कर चुके हैं. उन्होंने कहा था 'इस्लाम अरब का धर्म है, यहां तो सभी हिंदू थे. हिंदू से मुस्लिम लोग बनाए गए. इसलिए भले ही धर्म अलग-अलग हो, पर लहू तो एक ही है. सभी एक ही संस्कृति का हिस्सा रहे हैं. अगर मुस्लिम अरब लोगों को अपना आदर्श मानते हैं तो वे दोबारा विचार करें. सबसे पहले हिंदुओं को अपना भाई मानें, बाद में अरब को'.
इस्लाम अरब के लोगों ने फैलाया और परिणाम भारत के तीन हिस्से हो गए।भविष्य में अरब संस्कृति को भारत में घुसने नहीं दिया जाएगा।अभी भी कहीं कहीं अरब का लिबास, एक लंबा कपड़ा और सर पर रिंग लगा कपड़ा देखने को मिलता है।ऐसे लोग जो सूखभोगी अरब के कपड़े पहनते हैं वे बंद कर दें भारत के लिए।
— NIYAZ KHAN (@saifasa) June 17, 2025
IAS नियाज खान के इस ट्वीट पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का बयान आया है. उन्होंने कहा ऑफिसर्स को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए. ऐसे बयान देना उनके प्रोटोकॉल में नहीं आता है. किसने देश के टुकड़े करें, उन्हें क्या मतलब. वो अपना काम करें. उनके ऊपर प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.