trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12604958
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में सीनियर मंत्री पर सियासत, रिश्तेदारों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही IT, क्या है मामला

MP News: आयकर विभाग मध्य प्रदेश में एक मंत्री के रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच में जुटा है. जिसके बाद यह मामला प्रदेश की सियासत में भी तेजी से गर्माता दिख रहा है.

Advertisement
मंत्री के रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच कर रही IT
मंत्री के रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच कर रही IT
Arpit Pandey|Updated: Jan 17, 2025, 11:55 AM IST
Share

मध्य प्रदेश में आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग प्रदेश के एक सीनियर मंत्री के रिश्तेदारों की संपत्ति की जानकारी जुटाने में लगा है. क्योंकि आयकर विभाग को उनकी बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली है, बताया जा रहा है कि रिश्तेदारों के पास जो संपत्ति है उसका पूरा हिसाब-किताब उनके पास नहीं है. यही वजह है कि जांच हो रही है. वहीं जांच के बाद इस मुद्दे पर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंत्री पर निशाना साधा है. 

सागर जिले से जुड़ा है मामला 

दरअसल, मामला सागर जिले से आने वाले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के रिश्तेदारों ने से जुड़ा है. बताया जा र है कि उनके कुछ रिश्तेदार जिनमें हिमांचल सिंह राजपूत उनकी पत्नी और बेटे के नाम पर करोड़ों की रुपए की जमीनें मिली हैं. जिसमें 50 एकड़ वह जमीन भी शामिल हैं जो गोविंद सिंह राजपूत को दान में दी गई थी. हालांकि बाद में उन्होंने यह जमीन लौटा दी थी. क्योंकि उस वक्त इस जमीन पर जमकर सियासत हुई थी. जिसके बाद मंत्री ने इस जमीन को लौटा दिया था, क्योंकि यह उनकी पत्नी के नाम पर दान की गई थी. सूत्रों के मुताबिक सागर में आयकर विभाग को मंत्री के रिश्तेदारों के पास बेनामी संपत्ति होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः  भोपाल में धंस गया 49 साल पुराना पुल, समय रहते चल गया पता नहीं तो हो जाता बड़ा नुकसान

बताया जा रहा है कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साले हिमांचल सिंह राजपूत, करतार सिंह राजपूत और उनके परिजनों के पास 1 अप्रैल 2022 से पहले जितनी भी संपत्ति थी, उसकी जांच की जा रही है. इन जमीनों से जुड़ी सभी फाइलें भी चेक की जा रही हैं. खुरई तहसीलदार ने करीब 1 महीने पहले उनकी जमीन और उनके परिवार से संबंधित जमीन की दी आयकर विभाग को दी थी, उसी के बाद आयकर विभाग ने इसकी जांच शुरू की है. क्योंकि मंत्री के ससुराल पक्ष के लोग खुरई तहसील में रहते हैं. 

मैं इस मामले में कुछ हीं कहूंगा: मंत्री राजपूत 

वहीं आयकर विभाग की तरफ से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच को लेकर उनका कहना है कि वह इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि आयकर विभाग ने उनके या उनके परिजनों से किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं की है, इसलिए मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. वहीं दान में दी गई जमीन का मामला पुराना है, जो दान में जमीन मिली थी, उसमें से कुछ वापस कर दी गई थी. 

इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सागर जिले की राजनीति गरमाई हुई है. 

ये भी पढ़ेंः MP में इंदौर समेत 5 जिलों में अटके BJP के जिलाध्यक्ष, क्या मंत्रियों की खींचतान ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}