trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12788294
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में कोरोना विस्फोट! दूसरे राज्यों से आने वाले बन रहे खतरा, 1 दिन में मिले इतने मरीज

MP News-इंदौर में बुधवार को सात नए कोरोना मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया. इनमें से 5 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है, जबकि दो मरीजों की यात्रा की जानकारी नहीं है. ज्यादातर मरीजों में सर्दी-खांसी के लक्षण देखे गए हैं.   

Advertisement
MP में कोरोना विस्फोट! दूसरे राज्यों से आने वाले बन रहे खतरा, 1 दिन में मिले इतने मरीज
Harsh Katare|Updated: Jun 05, 2025, 03:55 PM IST
Share

Corona News MP-मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इंदौर में बुधवार को सात नए मरीजों के मिलने से सनसनी फैल गई है. अब तक इंदौर में कुल 33 केस हो गए हैं, जिसमें से 25 मरीज इंदौर के हैं. वहीं बाकी 8 मरीज अन्य जिलों के हैं. 

कोरोना संक्रमित ज्यादातर मरीजों में सर्दी-खांसी के लक्षण देखे गए हैं. 

5 लोगों की मिली ट्रेवल हिस्ट्री
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में 43 वर्षीय महिला मथुरा, 48 वर्षीय महिला बद्रीनाथ, 69 वर्षीय महिला केरल, 36 वर्षीय पुरुष रायपुर और 29 वर्षीय पुरुष ओडिशा से लौटे हैं. वहीं दो मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं. इन अधिकांश मरीजों में हल्के लक्षण मिले हैं. सभी निजी लैब में टेस्ट कराकर होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं. कांटेक्ट ट्रेसिंग फिलहाल जारी है और केवल लक्षण वाले व्यक्तियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. 

अभी तक इंदौर में 33 मामले
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इंदौर में अब तक 33 मामले रिपोर्ट हुए हैं. जिसमें 15 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद होम आइसोलेशन से छुट्टी दी जा चुकी है. कोरोना गाइडलाइन के अनुसार, जो मरीज सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहते हैं और लगातार तीन दिनों तक उन्हें बुखार नहीं आता. वह डिस्टार्ज माने जाते हैं. 

ओमिक्रॉन के वेरिएंट मिले
स्वास्थ्य विभाग ने मई में मिले मरीजों की जांच रिपोर्ट एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माध्यम से पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में भेजी थी. इन मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट मिली है. इसमें कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट की लब लाइनिज मिली है. पोर्ट के अनुसार अनुसार पांच मरीजों में एक्सएफजी लाइनिज और दो में एलएफ.7.9 लाइनिज की पुष्टि हुई है. दोनों सब-लाइनिज ओमिक्रॉन (बीए.2) परिवार की हैं.

यह भी पढ़ें-MP में लेफ्टिनेंट कर्नल लापता, पीटी के बाद हुए गायब, सेना-पुलिस तलाश में जुटी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}