Indore Love Jihad-मध्यप्रदेश के इंदौर में शूटिंग एकेडमी में लड़कियों और महिलाओं से यौन शोषण के मामले में एक और पीड़िता सामने आई है. एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है, अब तक आरोपी पर पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. सोमवार को पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मोहसिन और उसके दो दोस्तों पर गैंगरेप का केस दर्ज किया है. मोहसिन के दो आरोपी दोस्त फैजान और इमरान आपस में भाई हैं.
पीड़िता के साथ आरोपियों ने 2020 में बंधक बनाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. उस समय पीड़िता नाबालिग थी. घटना के समय पीड़िता की उम्र 17 वर्ष 6 महीने होने के कारण एफआईआर में पॉक्सो अधिनियम की धारा भी लगाई गई है
गोद में बैठाता बैड टच करता
जिस पीड़िता ने मोहसिन और उसके दोस्तों पर गैंगरेप का केस दर्ज कराया है, वह वारदात के समय नाबालिग थी. पिता की मृत्यु के बाद घर की आर्थिक तंगी के चलते वह मोहसिन के फ्लैट पर साफ-सफाई का काम करने लगी. पीड़िता के अनुसार, फरवरी 2020 को मोहसिन ने मुझे कहा कि टिपटॉप रहा कर अच्छा लगती है. इसके बाद वो बैड टच करने लगा, और रोज गंदी हरकत करने लगा. मोहसिन जबरदस्ती पकड़कर गोद में बैठाता था. नए कपड़े देता था और कहता कि मेरे सामने ही कपड़े पहना करो. कई बार हाथ से कपड़े उतारता और नए कपड़े पहनाता था.
बंधक बनाकर किया गैंगरेप
पीड़िता के अनुसार, मोहसिन से मिलने उसका दोस्त फैजान और उसका भाई इमरान भी आया करता था. दोनों भी मुझे गलत तरीके से छूते थे. 2020 में लॉकडाउन के समय मोहसिन, इमरान और फैजान ने खाना बनाने के बहाने घर पर बुला लिया और इन तीनों ने मुझे 15 दिन कैद करके रखा. बंधक बनाकर तीनों ने मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
मांस खिलाया, प्रेस से दागा
पीड़िता ने आरोप लगाया कि मोहसिन और उसके साथियों ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाया और उसे प्रतिबंधित मांस भी खिलाने के प्रयास किया. जब पीड़िता ने मोहसिन का विरोध किया तो मोहसिन ने पीड़िता के मारपीट भी की और उसे गर्म प्रेस से भी दागा. पीड़िता ने बताया मोहसिन मुझे अशलील वीडियो दिखाकर दुष्कर्म किया करता था. वो मेरे वीडियो भी बनाता था. मैं उसके कहे अनुसार नहीं करती तो वह मुझे पीटता था. मुझे जबरदस्ती मांस भी खिलाते थे. नहीं खाने पर जान से मारने की धमकी देते थे.
SIT कर रही है जांच
इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए 6 सदस्यीय एसआईटी गठित की है. इसमें एडिशनल डीसीपी आनंद यादव, एसीपी शिवेन्द्रू जोशी, टीआई अन्नपूर्णा, एक एसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल और साइबर सेल का एक सिपाही शामिल हैं, जो इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
रिपोर्ट-रोहन मिश्रा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!