Jabalpur BJP Leader Arrest: मध्य प्रदेश में मनोहर लाल धाकड़ के बाद अब एक और बीजेपी नेता के सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. दरअसल, एक असम की लड़की के साथ जबरन जिस्मफरोशी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता ने असम की लड़की को अपने होटल में मैनेजर बनाने का झांसा देकर उसे बुलाया था. असम की लड़की, आरोपी नेता के चंगुल से छूटकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला का बताया जा रहा है. आरोपी की पहचान जबलपुर बीजेपी में पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया के नाम से हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अतुल चौरसिया जबलपुर के इंदिरा गांधी वार्ड से पूर्व अध्यक्ष के पद रह चुका है. असम की पीड़िता में बताया कि अतुल चौरसिया ने एक साल पहले मैनेजर बनाने का झांसा देकर बुलाया था. उसके बाद गढ़ा थाना क्षेत्र के गढ़ा बजरिया में मौजूद अतिथि होटल में बंधक बना रखा था. यहां आरोपी ने उसके साथ खुद भी रेप किया और उसके बाद जबरन देह व्यापार भी करवाया. यही नहीं, उसके साथ कई बार मारपीट की और इस दौरान उसे पैसे भी नहीं दिए गए. पुलिस के मुताबिक अतुल चौरसिया का साथी शीतल उर्फ मथुरा दुबे अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
मुश्किल से निकली पीड़िता
पुलिस को दी शिकायत में असम की पीड़िता ने बताया कि यह होटल अतुल चौरसिया का ही है और वह अपने शीतल उर्फ मथुरा दुबे के साथ मिलकर चलाता है. पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने पहले खुद उसके साथ कई बार रेप किया और फिर बाद में वह होटल में ठहरने वाले ग्राहकों के सामने परोस देता था. इस दौरान विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट भी करता था. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी के होटल में वह एक साल तक रही है, लेकिन इस दौरान उसे एक रुपया भी नहीं दिया गया. यहां तक कि उसे होटल से बाहर भी नहीं जाने दिया. लेकिन एक बार बड़ी मुश्किल से होटल के बाहर निकल गई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दी.
कई चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के होटल में शीतल उर्फ मथुरा दुबे लड़कियां सप्लाई करता था. इसके लिए आरोपी असम, महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली से भी लड़कियों को झांसा देकर बुलवाता था. पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच एक बड़े सेक्स रैकेट के खुलासे की ओर बढ़ रही है. गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के मुताबिक सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के साथ-साथ देह व्यापार अधिनियम की धारा में मुकदमे दर्ज किए हैं. (सोर्सः TV9)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!