Burhanpur Stoppage: मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों की अब जर्नी और भी आसान होने वाली है. दरअसल, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले को एक और ट्रेन स्टॉपेज की सौगात मिली है, जिसे बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने हरी झंडी दिखाकर पुणे की ओर रवाना किया. बता दे कि बुरहानपुर को मिले जबलपुर-पुणे ट्रेन की स्टॉपेज से विद्यार्थियों और अधिवक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है.
बुरहानपुर को मिली नई सौगात
बुरहानपुर को मिली इस नई सौगात के बाद से पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस से यात्रा करने वालों की जर्नी अब और भी आसान हो जाएगी. बताया जा रहा कि बुरहानपुर जिले या आसपास के इलाकों में रहने वालों को अब किसी दूसरे स्टेशन पर न उतर कर अपने जिले में ही ठहराव मिलेगा जिससे इस रूट पर आने जाने वाले यात्री को दूसरे स्टेशन पर उतरने की झंझट से छुटकार मिल जाएगा.
भाजपा स्थापना दिवस से हुआ शुभारंभ
बीजेपी के स्थापना दिवस पर बुरहानपुर रेलवे स्टेशन को पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस के स्टॉपेज की सौगात मिली है. देर शाम जबलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी जहां से बुरहानपुर खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल चालक दल का स्वागत कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पुणे की ओर रवाना किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेल मंत्रालय से मिली हरी झंडी के बाद से, पुणे-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन (क्र. 02131 – डाउन) सोमवार रात 8:30 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी, जबकि जबलपुर-पुणे ट्रेन (क्र. 02132 – अप) बुधवार रात 9:00 बजे बुरहानपुर स्टेशन पर ठहरेगी.
किसे होगा फायदा
बुरहानपुर स्टेशन को मिले इस तोहफे के बाद से विद्यार्थियों और अधिवक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. पुणे में पढ़ाई या नौकरी करने वाले, जबलपुर हाईकोर्ट में न्यायिक कार्यों के लिए जबलपुर आने जाने वाले अधिवक्ताओं और अन्य यात्रियों को भी इससे लाभ मिलेगा. इसी के साथ सांसद ज्ञानेश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार व्यक्त किया है.