trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12759163
Home >>Madhya Pradesh - MP

Vande Bharat Train Update: अब वंदे भारत में नहीं लगेंगे झटके, MP में तैयार की गई खास तरह की डिवाइस

Vande Bharat Train Latest Update: इस नई तकनीक से यात्रियों को झटकों से राहत मिली है और ट्रेन की तकनीकी दिक्कतों को पहले ही पकड़कर सुधार लिया जाता है. जबलपुर रेल मंडल का यह इनोवेशन अब पूरे देश में रोल मॉडल बन सकता है.  

Advertisement
अब वंदे भारत में नहीं लगेंगे झटके !
अब वंदे भारत में नहीं लगेंगे झटके !
Manish kushawah|Updated: May 15, 2025, 03:28 PM IST
Share

Jabalpur Railway Technology: वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा को और भी आराम बनाने के लिए जबलपुर रेल मंडल ने एक खास डिवाइस तैयार की है. इसका नाम एक्स्लेरोमीटर है, जो ट्रेन के चलने के दौरान पटरियों पर आने वाले कंपन को आसानी से पता लगा सकता है. जब ट्रेन तेज रफ्तार चलती है और  किसी भी झटके या समस्या के संकेत मिलते हैं, तो यह डिवाइस पहले ही अलर्ट कर देती है. इससे यात्रियों को झटके लगने से पहले ही सुधार हो जाता है.

यह डिवाइस भारतीय रेल में पहली तकनीक है, जिसे जबलपुर रेल मंडल की टीम ने तैयार किया है. फिलहाल इसका उपयोग रीवा-रानी कमलापति और रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेनों में किया जा रहा है. इसके इस्तेमाल से यात्रियों को अब पहले की तुलना में सफर के दौरान ज्यादा झटके महसूस नहीं होते हैं.

समस्या का लगेगा पता
इस डिवाइस से ट्रेन के कोच के पहियों और संस्पेंशन सिस्टम की स्थिति का भी सही-सही अंदाजा लगाया जा रहा है. जैसे ही कोच में कोई छोटी सी भी तकनीकी गड़बड़ी जैसे व्हील शेलिंग दिखती है, उसे तुरंत सुधार लिया जाता है. इससे सफर सुरक्षित और आरामदायक बना रहता है.

पोर्टेबल है ये डिवाइस
यह एक पोर्टेबल डिवाइस है, जिसे कोच के फ्लोर पर कहीं भी रखा जा सकता है. इसमें दो एक्स्लेरोमीटर लगे होते हैं, जो ट्रेन में हो रहे कंपन को मापते हैं. फिर उसका डेटा लेकर ग्राफ तैयार किया जाता है और तकनीशियन उसकी निगरानी करते हैं. इस डिवाइस को जबलपुर रेल मंडल की इंजीनियरों की टीम ने सिर्फ एक महीने में तैयार किया है.

6महीने चला था ट्रायल 
इस डिवाइस का ट्रायल छह महीने तक चला और जब परिणाम अच्छे निकले, तो रेलवे बोर्ड को इसकी जानकारी भेज दी गई. अब रेलवे इसका उपयोग दूसरी ट्रेनों में भी करने की योजना बना रहा है, जिससे अन्य यात्री गाड़ियों में भी सफर सुरक्षित और आरामदायक हो सके.

सुरक्षा करेगी डिवाइस
जबलपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, मंडल के यांत्रिक विभाग द्वारा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवाचार किया गया है. इसके माध्यम से यात्री गाड़ियों में आने वाली समस्याओं को शुरुआती चरण में डिटेच कर व दूर कर गाड़ियों का समयपालन सुनिश्चित किया जाता है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}