trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12736587
Home >>Madhya Pradesh - MP

बारात में नागिन डांस पर मच गया बवाल, DJ पर फमराइश को लेकर हो गई लड़ाई, दोस्त की शादी में चले चाकू

MP News-जबलपुर में बारात में नागिन डांस की फरमाइश को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को चाकू मार दिया और वहां फरार हो गया. युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.   

Advertisement
बारात में नागिन डांस पर मच गया बवाल, DJ पर फमराइश को लेकर हो गई लड़ाई, दोस्त की शादी में चले चाकू
Harsh Katare|Updated: Apr 30, 2025, 02:27 PM IST
Share

Fight Over Nagin Dance-जबलपुर में दोस्त की शादी में शामिल हुए दो युवकों में नागिल डांस को लेकर विवाद हो गया. नागिन डांस की फरमाइश का यह मामला इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे के पेट में चाकू मार दिया. घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

पूरे मामले में पाटन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 

शादी में शामिल हुए थे दोनों युवक
पूरी घटना जबलपुर के गुरू मोहल्ले की है. यहां रवि गौंड की शादी थी, लड़की वाले भी यहीं आए हुए थे. इसी शादी में साहिल पटेल और नीलेश पटले भी शामिल हुए थे. रात 11 बजे बारात लगी, बाराती डांस करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. करीब रात 1 बजे साहिल ने डीजे वाले से अच्छा गाना बजाने को कहा. 

नागिन डांस पर हुआ विवाद 
जब साहिल ने डीजे वाले से गाने की फरमाइश की तो नीलेश ने नागिन डांस लगाने का बोला. जिसका साहिल ने यह करते हुए विरोध किया कि पहले मेरी मर्जी का गाना बजेगा. डीजे पर गाना बजवाने को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. इस पर वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया. 

बाद में आकर किया हमला 
इसके बाद नशे में धुत दोनों बारात में डांस करने लग गए. कुछ देर बाद नीलेश अचानक से बारात से गायब हो गया, लोगों को लगा कि नीलेश घर चला गया. जब बारात लड़की वालों के दरवाजे पर पहुंचने वाली थी तभी नीलेश वापस आया और डीजे की आवाज तेज करने को कहने लगा. इस दौरान फिर से साहिल और नीलेश काविवाद हुआ. नीलेश ने साहिल पर चाकू से हमला कर दिया.  चाकू पेट में लगा और नीलेश चाकू लहराता हुआ फरार हो गया.

युवक अस्पताल में भर्ती 
मौके पर मौजूद लोगों ने साहिल के परिजनों को घटना की सूचना दी और उसे पाटन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इस मामले को लेकर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी और घायल एक ही मोहल्ले के हैं. आरोपी नीलेश सब्जी का काम करता है, जबकि साहिल प्राइवेट जॉब करता है. आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों का पहले कभी विवाद नहीं हुआ. डीजे में डांस और मनचाहे गाने को लेकर विवाद हुआ था. 

यह भी पढ़े-परशुराम जयंती पर जमकर बरसे सासंद, लव जिहाद करने वालों को दी चेतावनी, कहा-मियां ताकत हो तो अब करके दिखाए

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}