Jabalpur Fake SP: जबलपुर के पाटन का रहने वाला एक युवक उत्तर प्रदेश में फर्जी एसपी बनकर घूम रहा था. जिसे अब यूपी पुलिस ने धरदबोचा है. मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का बताया जा रहा है, जहां जबलपुर के युवक संकेत यादव को गिरफ्तार किया गया है, संकेत पाटन के थापक वार्ड का रहने वाला है और लंबे समय से जबलपुर में भी रहता था, जबकि वह पहले भी धोखाधड़ी के मामले में यूपी की बदायूं जेल में 10 महीने की सजा काट चुका है, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वह फर्जी एसपी बनकर यूपी के कासगंज में लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था. उसने सोशल मीडिया पर एसपी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर रखी हुई थी. ऐसे में इस मामले में पुलिस ने बारीकि से काम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह लोगों सो महिलाओं की तरह आवाज निकालकर बात करता था.
9वीं तक की थी पढ़ाई
मामले की शिकायत साइबर सेल में हुई थी. जिसके बाद संकेत को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन गिरफ्तारी के बाद जो खुलासे हुए हैं वह चौंकाने वाले हैं, क्योंकि युवक के बार में कई अहम जानकारियां मिली है, जिससे पता चलता है कि वह शातिर बदमाश था. पाटन में रहने वाला संकेत महज 9वीं क्लास तक ही पढ़ा हुआ है. लेकिन वह लंबे समय से धोखाधड़ी और साइबर फ्रॉड जैसे क्राइम को अंजाम दे रहा था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जब पूछताछ की तो कई अहम खुलासे हुए हैं, जिसमें बताया गया कि वह आवाज भी बदलता है. जिससे लोग उसे समझ नहीं पाते थे और उसकी धोखाधड़ी का शिकार हो जाते थे.
ये भी पढ़ेंः MP में मानव तस्करी का खुलासा: विदिशा रेलवे स्टेशन में मिले 20 बच्चे, बस 2 मिनट थे...
पतली आवाज में करता था बात
यूपी पुलिस ने बताया कि आरोपी संकेत यादव पतली आवाज में बात करके लोगों को धमकाता था, दरअसल, यूपी के कासगंज जिले में पदस्थ एसपी फिलहाल महिला हैं, ऐसे में उसने कासगंज एसपी की डीपी लगाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है, फिलहाल दो धोखाधड़ी के मामले अभी सामने आए हैं. वह पतली आवाज में वह लोगों से बात करता था और उनकी पदस्थापना और अन्य काम निपटाने की बातें करके उनसे ठगी करता था. ऐसे में लोग उसके झांसे में आ जाते थे.
जबलपुर में परिजन भी परेशान
यूपी पुलिस इस मामले में संकेत के परिजनों से भी जबलपुर में बात की है, जिस पर उसके परिजन भी उससे परेशान नजर आए. संकेत के पिता का कहना है कि लंबे समय से वह घर नहीं आया और कुछ नहीं करता, कुछ समय पहले जेल से बाहर निकालने के लिए प्रयास किया गया था, जब छूटा तो जेल से छूटने के बाद भी वह घर नहीं आया. ऐसे में अब वह उससे ज्यादा मतलब नहीं रखते हैं. फिलहाल यूपी पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है, जिसमें कई अहम खुलासे और हो सकते हैं.
जबलपुर से जी मीडिया के लिए कुलदीप बबेले की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः उज्जैन में एक ही नंबर पर चल रही दो गाड़ियां, इंदौर से कनेक्शन,दिलचस्प है यह धोखाधड़ी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!