MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात बिगड़ने लगे हैं. ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है, जिसमें सबसे ज्यादा श्योपुर जिला प्रभावित हुआ है. श्योपुर जिले में भारी बारिश के चलते जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि श्योपुर को राजस्थान के माधोपुर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-552 पर रणथंभोर नेशनल पार्क के पास भारी बारिश से एक पुलिया टूट गई है, जिससे यह रोड पूरी तरह से बंद हो गया है. ऐसे में श्योपुर से जयपुर, दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं श्योपुर जिले में अभी भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे जिले के कई गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है. फिलहाल लोगों को परेशानियां ज्यादा हो रही हैं.
श्योपुर में सीप नदीं उफान पर है
श्योपुर जिले में सीप नदीं उफान पर है, जिससे यहां कई गांवों में अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि एसडीईआरएफ और एनडीआरफ की टीमें भी इलाके में तैनात की गई हैं, वहीं श्योपुर जिले के मानपुर में बने सरकारी अस्पताल में भी भारी बारिश के बाद पानी भर गया था, जिससे अस्पताल में करीब 12 मरीज फंस गए थे, जिन्हें एसडीईआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. लगातार हो रही बारिश कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः रीवा, सतना, दमोह, सागर के लोगों को खुशखबरी, रक्षाबंधन पर भोपाल से चलेगी स्पेशल ट्रेन
श्योपुर में जिला प्रशासन अलर्ट
श्योपुर में इस बार बारिश पिछले कई रिकॉर्डतोड़ रही है, 2021 में आई बाढ़ के बाद यहां पहली बार सबसे ज्यादा हालात खराब दिख रहे हैं, क्योंकि जिले से गुजरने वाली तीनों बड़ी नदियां जिनमें चंबल, पार्वती और सीप उफान पर बनी हुई है. जिससे कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, डर की वजह से लोगों ने रात जागते हुए बिताई है. सीप नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. ऐसे में प्रशासन अलर्ट पर हैं, श्योपुर जिला कलेक्टर ने लोगों को राहत कैंपों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं, जहां राहत सामग्री के साथ-साथ रहने और भोजन की व्यवस्था भी बनाई गई है.
श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने सभी जगहों का निरीक्षण किया है. क्योंकि श्योपुर का राजस्थान के सवाईमाधोपुर, कोटा और बारां से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. यहां पार्वती नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे यहां का रास्ता पूरी तरह से बंद है. वहीं विजयपुर इलाके में भी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे और ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः सावन में भी नहीं छोड़ा मुर्गा! सीधी में अजगर की ‘चिकन पार्टी’ से मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!