trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12786114
Home >>Madhya Pradesh - MP

टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार, मंजर देख कांपे लोग, 9 लोगों की हुई मौत

MP News-झाबुआ में तेज रफ्तार कार और टैंकर के बीच खतरनाक टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है.   

Advertisement
टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार, मंजर देख कांपे लोग, 9 लोगों की हुई मौत
Harsh Katare|Updated: Jun 04, 2025, 10:15 AM IST
Share

Jhabua Road Accident-मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार कार और टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. जिसने भी यह मंजर देखा उसकी रूंह कांप उठी. 

पूरी घटना मंगलवार रात 2 बजे की बताई जा रही है. सभी ग्रामीण आसपास के गांवों के थे जो किसी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.

9 लोगों की हुई मौत
ये पूरा मामला जिले के मेघनगर-थांदला रोड स्थित सजेली फाटक के पास का बताया जा रहा है. इससे कुछ दूरी पर ही रेलवे ओवर ब्रिज का काम चल रहा है. पुलिस के अनुसार, थांदला क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ महुड़ा के 9 ग्रामीण और देवीगढ़ के दो लोग कल्याणपुरा के पास ग्राम मानपुरा में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. सभी लोग इको वाहन से वापस लौट रहे थे. इस दौरान सजेली फाटक के नजदीक सामने से अचानक टैंकर आ गया. कार और टैंकर की भिडंत हो गई,  जिससे मौके पर ही 9 ग्रामीणों की मौत हो गई.  जबकि 1 छोटी बच्ची घायल हुई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शवों को मुश्किल से निकाला बाहर
टैंकर की चपेट में आने से इको वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे में शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी लगने पर एसपी पद्म विलोचन शुक्ल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने थांदला और मेघनगर थाना प्रभारी की आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

दुर्घटना में गंभीर घायल
इस भीषण हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़े-MP में हर दिन मौसम का नया रंग, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, मानसून अभी दूर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}