trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12302770
Home >>Madhya Pradesh - MP

Jhabua News: स्ट्रीट डॉग की हत्या के मामले को लेकर CMO पर गिरी गाज, किए गए निलंबित, BJP नेता से पूछताछ जारी

Thandla Dog Killing: झाबुआ के थांदला में एक गर्भवती स्ट्रीट डॉग की हत्या को लेकर ZEE MPCG की खबर का असर देखने को मिला है.  थांदला नगर परिषद के CMO राजकुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है, और पुलिस ने तीन सफाई कर्मचारियों के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Jhabua news
Jhabua news
Abhay Pandey|Updated: Jun 22, 2024, 01:38 AM IST
Share

Jhabua News: झाबुआ के थांदला में गर्भवती स्ट्रीट डॉग की हत्या पर ZEE MPCG की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. ZEE MPCG की खबर के बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल, झाबुआ की थांदला नगर परिषद के CMO राजकुमार ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने गर्भवती स्वान और एक अन्य कुत्ते को लकड़ी के डंडों से मारने वाले तीन अन्य सफाई कर्मचारियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 429 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, कथित तौर पर स्ट्रीट डॉग को मारने का आदेश जारी करने वाली बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और पार्षद भूमिका आशीष सोनी से पुलिस पूछताछ जारी है.

Nursing Scam Case में बड़ी कार्रवाई, MP नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल की तत्कालीन रजिस्ट्रार बर्खास्त

शासन-प्रशासन ने लिया एक्शन 
दरअसल, झाबुआ के थांदला वार्ड क्रमांक 11 में स्ट्रीट डॉग की हत्या के मामले में ZEE MPCG की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. स्ट्रीट डॉग की मौत की खबर और वायरल वीडियो को ZEE MPCG ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद शासन प्रशासन ने एक्शन लिया है. थांदला नगर परिषद के सीएमओ राजकुमार ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन सफाई कर्मचारियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. कथित तौर पर आदेश जारी करने वाली बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और पार्षद भूमिका आशीष सोनी से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानिए पूरा मामला?
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में स्थित थांदला नगर परिषद के वार्ड 11 का एक विचलित करने वाला वीडियो वायरल हुआ था. फुटेज में साफ तौर पर दो व्यक्ति एक तरफ से हाथों में डंडे लेकर आते हैं और तीसरा व्यक्ति दूसरी तरफ से आता है. उनमें से एक व्यक्ति कुत्ते के सिर पर डंडे से बेरहमी से वार करता है, जिससे वह गिर जाता है. वे उसे तब तक डंडों से मारते रहते हैं, जब तक वह मर नहीं जाता. यही क्रूरता दूसरे कुत्ते पर भी की गई. मिली जानकारी के मुताबिक, एक मादा कुत्ता गर्भवती थी और स्थानीय निवासी उसे नियमित रूप से दूध, ब्रेड और बिस्किट खिलाते थे. 

Read More
{}{}