Jhabua News-मध्यप्रदेश के झाबुआ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दाढ़ में दर्द होने पर दवाई लेने पहुंची महिला को मेडिकल स्टोर से गेहूं में रखने वाली जहरीली गोली दे दी. जिसे खाने से महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद पुलिस ने मेडिकल स्टोर के संचालक के साथ वहां काम करने वाली महिला कर्मचारी के खिलाफ गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज किया है.
वहीं ड्रग इंस्पेक्टर ने भी कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. पूरी घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 बजे की है.
दाढ़ में हो रहा था दर्द
पुलिस के अनुसार, धरमपुरी की रहने वाली रेखा सिंगाड़ को दाढ़ में दर्द हो रहा था. वह अपने पति और भांजे के साथ मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने पहुंची. जहां पति ने पत्नी के दाढ़ में दर्द होने के बारे में मेडिकल संचालक को बताया. मेडिकल संचालक ने स्टोर पर काम करने वाली देवकन्या से गोली देने के कहा.
कर्मचारी ने दी गलत गोली
महिला कर्मचारी देवकन्या ने रेखा को गोली की एक डिब्बी दे दी और कहा कि आधी गोली खा लेना. लेकिन यह गोली दाढ़ दर्द की बजाए गेहूं में रखने वाली जहरीली गोली थी. जैसे ही रेखा ने घर जाकर गोली खाई तो उसकी तबीयत खराब हो गई और वह गिर पड़ी.
पत्नी को लेकर अस्पताल भागा पति
पत्नी की हालत देखकर पति उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक मनोज बाबेल के साथ महिलाकर्मी देवकन्या परमार खिलाफ धारा 105, 3(5) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर लिया। मनोज को हिरासत में भी ले लिया है. पुलिस ने साक्ष्य के रूप में मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी जब्त कर लिए हैं.
स्टोर को किया सील
घटना के बाद दोपहर में ड्रग इंस्पेक्टर गीतम पाटोदिया मेडिकल स्टोर सील करने पहुंची. लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. क्योंकि स्टोर सील करते समय पंचमनामे पर हस्ताक्षर के लिए दो गवाहों की जरूरत थी, आसपास के दुकानदार इसके लिए तैयार नहीं हुए. ऐसे में मेडिकल स्टोर को सील करने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. हालांकि स्टोर को सील कर दिया गया.
यह भी पढ़े-1 रुपए के चक्कर में देने पड़ गए 8 हजार, होटल को मिनरल वाटर पर वसूली पड़ी महंगी, जानें पूरी कहानी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!