trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12721752
Home >>Madhya Pradesh - MP

दिग्विजय सिंह के गढ़ में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री की सरकारी बैठक, चर्चा हो रही सियासी !

MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत राघौगढ़ में समीक्षा बैठक करेंगे जो दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है. ऐसे में इस सरकारी बैठक की सियासी चर्चा भी जमकर हो रही है.

Advertisement
मध्य प्रदेश की खबरें
मध्य प्रदेश की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Apr 18, 2025, 02:26 PM IST
Share

Guna District: गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत राघौगढ़ नगर पालिका में समीक्षा बैठक करेंगे, जो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का गृहनगर है, यहां से उनके बेटे जयवर्धन सिंह विधायक हैं, वहीं गोविंद सिंह राजपूत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. ऐसे में सरकारी बैठक जिले में चर्चा का केंद्र जरूर बनी हुई है. क्योंकि बैठक भले ही सरकारी है, लेकिन इसकी चर्चा सियासी भी हो रही है. गोविंद सिंह राजपूत राघौगढ़ के अलावा चांचौड़ा नगर परिषद और गुना नगर पालिका में भी जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. ऐसे में फिलहाल सियासी पारा हाई है. 

राघौगढ़ में रुकेंगे सिंधिया समर्थक मंत्री 

दरअसल, गोविंद सिंह राजपूत दिग्विजय सिंह के गृहनगर की नगरपालिका की बैठक लेंगे, वह राघौगढ़ में ही रात भी रुकेंगे. इस दौरान वह बीजेपी के पार्षदों और नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. गोविंद सिंह राजपूत प्रभारी मंत्री बनने के बाद लगातार जिले का दौरा करते रहे हैं, उन्होंने सभी जगह बैठक की थी, लेकिन अब वह राघौगढ़ में भी बैठक करेंगे. इसे डैमेज कंट्रोल के तौर पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि पिछले दिनों गुना नगर पालिका की पिछली परिषद की बैठक में बीजेपी के ही कुछ पार्षदों ने मुखरता दिखाई थी, जबकि चांचौड़ा नगर परिषद में भी अध्यक्ष और पार्षदों के बीच विवाद दिखा था. यही वजह है कि अब प्रभारी मंत्री तीनों जगह बैठकें करेंगे.  

ये भी पढ़ेंः MP में कांग्रेस का बड़ा फैसला, मंच पर ऐसी रहेगी बैठक व्यवस्था, बदलेगा स्ट्रक्चर

सरकारी बैठक की सियासी चर्चा

दरअसल, यह बैठक है तो सरकारी लेकिन यहां राजनीति भी तेज है, क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की सियासी अदावत जगजाहिर है. ज्योतिरादित्य सिंधिया इसी इलाके से सांसद भी हैं. जबकि दिग्विजय सिंह का भी यहां बड़ा होल्ड माना जाता है. जब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह कांग्रेस में थे, तब तक वह सिंधिया राघौगढ़ की राजनीति में दखल नहीं देते थे, लेकिन जैसे ही सिंधिया बीजेपी में आए तो वह दिग्विजय सिंह के क्षेत्र में भी एक्टिव हो चुके हैं. खास बात यह है कि सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र में आने वाले तीनों जिलों में उनके ही समर्थक प्रभारी मंत्री की भूमिका में हैं. यही वजह है कि इस बैठक की चर्चा जमकर हो रही है. 

हालांकि इस बैठक में केवल क्षेत्र के विकासकार्यों की ही चर्चा होगी. लेकिन गोविंद सिंह राजपूत इस दौरान राघौगढ़ में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. गोविंद सिंह राजपूत भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. 

ये भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह की फिसली जुबान सिंधिया ने लपका मौका, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती..

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}