trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12774498
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में अब नहीं बनेगी अवैध कॉलोनियां, मोहन सरकार बनाएगी कड़ा कानून!

MP News: मध्य प्रदेश में अब अवैध कॉलोनी बनाने वालों की खैर नहीं होगी. क्योंकि, मोहन सरकार अवैध कॉलोनियों को लेकर सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं इसको लेकर क्या कुछ बोले- नगरी एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय...

Advertisement
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 26, 2025, 11:47 PM IST
Share

Illegal Colonies of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के नगरीय आवास एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय दो दिवसीय सतना प्रवास पर रहें. जहां उन्होंने चित्रकूट के समग्र विकास की समीक्षा बैठक की और मां मंदाकिनी नदी की सफाई को लेकर एक एमपी यूपी दोनों सरकार के मध्य प्लान तैयार किया, वहीं, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा बयान दिया कहा कि मध्य प्रदेश में अब नहीं बनेगी अवैध कालोनियां, इसके लिए काला कानून बनाएंगे और जरूरत पड़े तो अध्यादेश जारी करेंगे.

मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनी को लेकर नगरी एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि आगे अवैध कॉलोनी ना बने इसके लिए हम कड़े कानून बना रहे हैं, और इसके लिए आने वाले एक महीने के अंदर हम यदि विधानसभा होगी तो इस विधानसभा में लेंगे या फिर अध्यादेश जारी करेंगे
 
दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सतना
दरअसल, दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गी रविवार की सुबह रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहले दिन चित्रकूट के पहुंचे और चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की, इसके साथ ही भगवान श्री राम के वनवास काल के दौरान बिताए गए. सभी धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर एक प्लान बनाया और चित्रकूट विकास प्राधिकरण की बैठक की.

यूपी और एमपी दोनों सरकार मिलकर करेंगे नदी की सफाई
मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने चित्रकूट के समग्र विकास के लिए पहली बार में 48 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई. इसके साथ ही मां मन्दाकिनी नदी के सफाई अभियान में शामिल होकर उसमें श्रम दान भी किया. इस बारे में प्रभारी मंत्री ने बताया कि मां मंदाकिनी नदी की सफाई जन सहयोग से नहीं हो सकती.न इसमें सफाई के लिए मशीनों की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए हमने उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के एमपी यूपी दोनों सरकार के साथ मिलकर नदी की सफाई का एक प्लान तैयार कर उसकी सफाई कराने की बात करेंगे. 

रिपोर्ट- संजय लोहानी, जी मीडिया, सतना

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के पास मिला भारत का सबसे बड़ा ढोल, जानें इसकी खासियत

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}