trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12746498
Home >>Madhya Pradesh - MP

मॉक ड्रिल के दौरान इन 10 बातों का रखें ख्याल, MP में सायरन बजे ब्लैकआउट हो तो क्या करें ?

Guidelines For Mock Drill: एमपी के पांच जिलों समेत देश के 244 जिलों में आज मॉक ड्रिल होनी है, इस दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना आम लोगों के लिए जरूरी रहता है. 

Advertisement
मॉक ड्रिल के दौरान इन 10 बातों का रखें ख्याल
मॉक ड्रिल के दौरान इन 10 बातों का रखें ख्याल
Arpit Pandey|Updated: May 07, 2025, 11:53 AM IST
Share

Mock Drill on 7th May: केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के 244 जिलों में आज मॉक ड्रिल होनी है, जिसमें मध्यप्रदेश के पांच शहरों को चुना गया है. सीएम मोहन यादव ने भी मॉक ड्रिल से संबंधित जिलों में कलेक्टरों को सभी जानकारी दे दी है. ऐसे में मॉक ड्रिल को लेकर करना चाहिए और क्या नहीं यह भी जानना बहुत जरूरी है. जिला अधिकारियों ने भी लोगों से कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान सभी तरह की बातों ध्यान रखना आम आदमियों के लिए जरूरी है. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में खुद की तैयारी को लेकर किया जा रहा है. 

मध्यप्रदेश में पांच जगह मॉक ड्रिल 

मध्यप्रदेश में पांच जगहों पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में मॉक ड्रिल होनी है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी जिलों में मॉक ड्रिल से जुड़ी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. मॉक ड्रिल में पुलिस विभाग, होमगार्ड, दमकल विभाग समेत सभी लोगों को सूचित कर दिया गया है. मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाया जाएगा और ब्लेकआउट होगा, ऐसे में इस दौरान जो भी कमियां मिलती हैं उन्हें दूर किया जाता है. 

ये भी पढ़ेंः Mock Drill in MP Live: मध्यप्रदेश के इन जिलों में आज होगी मॉक ड्रिल, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश में खुशी

मॉक ड्रिल के दौरान 10 जरूरी बातें 

  • जब सायरन बजाया जाएगा तब अपने घरों में पर्दे गिरा दिए जाते हैं और शांत रहना चाहिए. 
  • ब्लैकआउट होने पर घरों में किसी भी तरह का उजाला नहीं करना है और सभी लाइट्स बंद रखनी हैं. 
  • मॉक ड्रिल के दौरान मोबाइल भी न चलाने की अपील की गई है, खास तौर से बाहर बिल्कुल भी न चलाए. 
  • घरों में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को और लाइट्स को न जलाया जाए. 
  • अगर आप मॉक ड्रिल के दौरान गाड़ी चला रहे हो तो गाड़ी को साइड में खड़ी करके लाइट्स बंद कर लेनी चाहिए. 
  • जैसे ही सायरन बजता है तो सभी को सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए और शांति बनाए रखना चाहिए. 
  • सोशल मीडिया पर मॉक ड्रिल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से भी सावधान रहना चाहिए. 
  • मॉक ड्रिल से पहले जरूरी चीजों का इंतजाम जैसे पानी, दवा और अन्य दूसरी जरूरी वस्तुओं को पास रखना चाहिए.  
  • मॉक ड्रिल के दौरान स्कूल, अस्पताल सब पहले की तरह ही खुले रहेंगे. इसलिए परेशान होने की जरुरत नहीं है. 
  • मॉक ड्रिल के दौरान ज्यादा शौर शराबा भी घर में नहीं करना चाहिए, इस दौरान शांति रखना चाहिए. 

घबराने की आवश्यकता नहीं 

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए हैं कि किसी को घबराने की जरुरत नहीं है. प्रशासन की तरफ से इस दौरान सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है. मॉक ड्रिल शाम 4 बजे से होने की उम्मीद है. प्रशासन का कहना है कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी समय आपात स्थितियों में हमारी तैयारियों को परखना और उससे निपटने के लिए किया जाता है. इसलिए इस दौरान किसी भी तरह से पैनिक होने या घबराने की जरुरत नहीं है. 

ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर के बीच छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर स्ट्राइक, 20 से ज्यादा नक्सली ढेर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}