trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12819100
Home >>Madhya Pradesh - MP

छात्र को दिल दे बैठी टीचर, 1 साल से थे रिश्ते में, विवाद हुआ तो टीचर ने उठाया खौफनाक कदम

MP News-खंडवा के आईटीआई कॉलेज की अतिथि शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. टीचर का अपने ही छात्र के साथ एक साल से अफेयर चल रहा था, शादी को लेकर हुए विवाद के बाद शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली.   

Advertisement
छात्र को दिल दे बैठी टीचर, 1 साल से थे रिश्ते में, विवाद हुआ तो टीचर ने उठाया खौफनाक कदम
Harsh Katare|Updated: Jun 28, 2025, 11:08 AM IST
Share

Teacher Student Love-मध्यप्रेदश के खंडवा के नर्मदानगर आईटीआई कॉलेज की अतिथि शिक्षिका का शव शुक्रवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. टीचर की पहचान रीवा निवासी प्रिया यादव के रूप में हुई है. घटना के समय टीचर का प्रेमी छात्र भी कमरे में मौजूद था. उसने फंदे से उतारकर टीचर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक साल से छात्र और टीचर के बीच अफेयर चल रहा था.

शादी की बात को लेकर दोनों के बीत विवाद हुआ था, इसी के बाद उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. 

एक साल से चल रहा था अफेयर 
पुलिस की पूछताछ में छात्र सपन यादव ने बताया कि उसका और टीचर प्रिया का पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था. दोनों एक ही जाति के थे और परिवार भी रिश्ते से वाकिफ थे. शुक्रवार सुबह प्रिया ने शादी की बात कही. इस पर सपन ने कहा कि वह पहले अपने पैरों पर खड़ा हो जाए, काम-धंधा देख ले, फिर शादी करेंगे. इसी पर प्रिया नाराज हो गई और मोबाइल फोन तोड़ दिया. 

कमरे में जाकर लगाई फांसी
इसके बाद नाराज होकर प्रिया दूसरे कमरे में चली गई. करीब 15 मिनट बाद जब वह बाहर नहीं आईं तो देखा कि वह पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई थी. आसपास के लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

टीचर के बुलाने पर आया वापस
सपन यादव ने पुलिस को बताया कि वह आईटीआई कॉलेज में मैकेनिकल ब्रांच के सेकेंड ईयर का छात्र है. कुछ समय पहले पीलिया के कारण बीमार था और गांव चला गया था. गुरुवार को शिक्षिका के बुलाने पर पुनासा आया और उसके कमरे में ही रुका था. पुनासा चौकी प्रभारी राजेंद्र सय्यदे ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतका के रीवा निवासी परिजन को सूचना दे दी गई है. उनके के खंडवा पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है.

यह भी पढ़े-इंदौर-देवास रोड पर 32 घंटे का भीषण जाम, 3 लोगों की हुई मौत, व्यवस्था पर उठे सवाल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}