Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है. जहां बड़वाह में जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सचिव को डांटना शुरू कर दिया. लेकिन सचिव को डटना उस समय मुसीबत भरा हो गया, जब सचिव की तबियत बिगड़ गई. फिलहाल सचिव को अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत में सुधार है. मगर उसका उपचार अभी भी जारी है.
जानिए क्या है मामला
दरअसल, बताया जा रहा है बैठक में धरती आबा अभियान के दौरान जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह के डांटने और सस्पेंड करने की चेतावनी देने पर तबियत बिगडने की अन्य पंचायत सचिवों ने बात कही है. जिस सचिव की तबियत बिगड़ी उसका नाम राजाराम यादव है. जो
सुलगांव ग्राम पंचायत सचिव हैं.
सचिव को दी थी सख्त हिदायत
घटनाक्रम को लेकर साथी सचिवों का कहना है कि पुराने मामले में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न कराने को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने राजाराम को सख्त हिदायत दी थी. जिसके वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई.
जानिए क्या बोले जिला पंचायत सीईओ
जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह और जनपद सीईओ कंचन डोंगरे ने भी अस्पताल पहुंचकर देर शाम राजराम का स्वास्थ्य हाल जाना. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने बताया वह बैठक में सभी सचिवों के कार्यों का अवलोकन कर रहे थे. कार्यों की प्रोग्रेस और कार्यों में देरी को लेकर बात की जा रही थी. तबियत बिगड़ी पंचायत को लेकर जनपद सीईओ को निर्देश दिए थे. सचिव से कोई बात नहीं की थी.
रिपोर्ट- राकेश जायसवाल, जी मीडिया खरगोन
ये भी पढ़ें- AIIMS के डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, CM मोहन ने तत्काल भेजी एयर एंबुलेंस; चेन्नई में होगा हार्ट ट्रांसप्लांट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!