Madhya Pradesh Cabinet: मध्य प्रदेश में मंत्रालय में हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में कई बड़े मुद्दों पर फैसले लिए गए. इसमें से लाड़ली बहना की अलगी किस्त और उसके साथ रक्षाबंधन के लिए एक्स्ट्रा पैसे को लेकर भी निर्णय लिया गया. सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट बैठक की जानकारी दी. उन्होंने बताया 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर दो दिवसीय कार्यक्रम होगा. इसके अलावा प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख रुपए लाड़ली बहनों को 12 जुलाई को दिए जाएंगे. लाडली बहना को रक्षाबंधन के लिए 250 रुपए एक्स्ट्रा दिए जाएंगे.
भोपाल के लिए खास प्लान
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया निषादराज जयंती के मौके पर बड़ी सौगात मिलेगी. विजन डॉक्युमेंट के आधार पर आने वाले बजट में प्रावधान किया जाएगा. विधायकों को विजन डॉक्युमेंट बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 20 हजार से ज्यादा रोजगार बनेंगे. सीएम मोहन यादव दुबई और स्पेन जायेंगे. 13 जुलाई से 19 जुलाई तक वो विदेश यात्रा पर रहेंगे और प्रदेश में निवेश बढ़ाने के प्रयास करेंगे. इसके अलावा कैबिनेट में बताया गया कैसे brts हटाने से हादसो में 51% और मौत में 17% की कमी आई है. भोपाल में विकास को रफ्तार देने के लिए लेक व्यू का रिडेवलपमेंट का प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके अलावा जो फैसले हुए हैं, यहां पढ़िए...
49263 नवीन पद की स्वीकृत हुई है, बिजली विभाग में नए पद सृजित किए गए हैं.
प्राइज सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत मूंग खरीदी के लिए 3.51 लाख को मंजूरी है और 8 लाख के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए आवेदन पत्र लिखा है
कृषि सिंचाई जल कर की राशि पर 35 लाख किसानों की दंड राशि 84.17 करोड़ रुपए माफ किए जाएंगे, सरकार राशि भरेगी. 35 लाख किसान समझौता लाभ उठाएंगे. ब्याज पर दंड माफ किया जा रहा है. किसानों के मूल रकम देना पड़ेगा. मार्च 26 तक यह योजना लागू रहेगी.
आज मंत्री परिषद की बैठक में जनहित और शासन व्यवस्था में प्रगति के संबंध में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
प्रदेश की तीन बिजली वितरण कंपनियों में 49,263 नवीन पत्र सृजित किए जाएंगे। इससे स्टाफ की कमी दूर होगी। इन पदों पर भर्ती भी की जाएगी।
वर्तमान में चल रहे ग्रीष्मकालीन मूंग… pic.twitter.com/3QWqHGlIVa
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 9, 2025
भारतीय स्टाम्प अधिनियम में संशोधन विधेयक पर कैबिनेट ने निर्णय लिया है. 212 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा
धरती आवा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 66 नवीन आंगनवानी की स्वीकृत हुई है. 2025 से 2026 तक 19.1 करोड़ की राशि लगेगी. इसमें केंद्र और राज्य दोनों सराकर की भागीदारी होगी.
कैम्पा फंड की 1478.38 करोड़ राशि की मिली है. इसमें कई तरह के ग्रामीण ,वन क्षेत्र के विकास काम होंगे