trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12758311
Home >>Madhya Pradesh - MP

सीधी से CM मोहन की सौगातों की बौछार! लाड़ली बहनों के साथ-साथ इन योजनाओं का भी देंगे पैसा

CM Mohan Yadav Sidhi Program: सीएम मोहन यादव सीधी से लाड़ली बहना योजना के साथ साथ मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों और बहनों को सिलेंडर रिफलिंग के लिए भी पैसा भेजेंगे. इस दौरान वे 180 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. 

Advertisement
पुरानी तस्वीर
पुरानी तस्वीर
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 14, 2025, 11:33 PM IST
Share

Ladli Behna Yojana 24th Installment: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 15 मई दिन गुरुवार को लाड़ली बहना योजना की 24 वीं किस्त जारी करेगें. पुरानी सीधी बाय पास रोड के पास सीधी खुर्द में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की मई माह की किश्त की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी करेंगे. लाड़ली बहना योजना की किस्ता के साथ-साथ सीएम मोहन यादव अन्य योजनाओं के भी पैसे ट्रांसफर करेंगे.

ये भी पढ़ें- लो खत्म हो गया लाड़ली बहनों का इंतजार, कल CM मोहन जारी करेंगे किस्त, खाते में आएंगे इतने रुपए

इन योजना के भी जारी करेंगे पैसा
दरअसल. मुख्यमंत्री मोहन यादव कल सीधी में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे. साथ ही वे लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे. लाड़ली बहनों के अलावा सीएम मोहन मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को राशि भेंजेगे और बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग राशि का अंतरण भी करेंगे.

180 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
सीधी में मुख्यमंत्री मोहन यादव 180 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मझौली में शासकीय महाविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस मौके पर सीधी जिले के सभी जनप्रतिनिधि के साथ ही प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल शामिल होंगे.

जानिए क्या बोली सीधी विधायक
सीधी विधायक रीति पाठक ने बताया है कि सीधी विधानसभा से जो सौगात हम सब को दी गई थी. सबसे पहले उनसे दी गई सौगात को लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है, जिसकी लागत 100 करोड़ के अंदर की है और दूसरी बात ये है की लाडली बहनों के खातों में पूरे प्रदेश के लिए जो राशि अंतरण सीधी विधानसभा से की जानी है मेरे सौभग्य है कि CM सीधी विधानसभा से प्रदेश भर की लाडली बहनों को मैं महीने की राशि देने जा रहे हैं.

रिपोर्ट- आदर्श गौतम, जी मीडिया, सीधी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}