trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12362599
Home >>Madhya Pradesh - MP

लाड़ली बहनों को इस दिन मिलेगी बड़ी सौगात, CM मोहन खाते में ट्रांसफर करेंगे 1500 रुपए

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है, सीएम मोहन यादव आज सभी बहनों को रक्षाबंधन का गिफ्ट देंगे.

Advertisement
लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी
लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी
Arpit Pandey|Updated: Aug 01, 2024, 03:46 PM IST
Share

Ladli Behna Yojana Installment: मध्य प्रदेश में अगस्त महीने में लाड़ली बहनों को इस महीने की एक्सट्रा सौगात मिलने जा रही है. सीएम मोहन यादव 10 महिलाओं के खाते में 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. जिसमें 250 रुपए रक्षाबंधन का गिफ्ट होगा. सीएम मोहन ने सतना जिले के चित्रकूट पहुंचकर लाड़ली बहनों के लिए यह बड़ा ऐलान किया है. इसके अलावा वह सिंगरौली के चितरंगी का भी दौरा करेंगे. सीएम लाड़ली बहनों से मुलाकात भी करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे. 

250 रुपए होंगे ट्रांसफर 

दरअसल, रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए इस महीने लाड़ली बहनों को 250 रुपए ज्यादा ट्रांसफर किए जाएंगे. कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ था. जिसमें लाड़ली बहना योजना के तहत अगस्त के महीने में 250 रुपए ज्यादा ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी. 10 अगस्त को यह राशि जारी की जाएगी, इसके अलावा 1250 रुपए की किस्त अलग से जारी होगी. इस तरह से अगस्त के महीने में लाड़ली बहनों के लिए कुल 1500 रुपए मिलेंगे. 

कई जिलों में आयोजित होंगे कार्यक्रम 

लाड़ली बहना योजना को लेकर आज कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे. सीएम मोहन यादव चित्रकूट और चितरंगी के दौरे पर रहेंगे. जबकि मुख्यमंत्री आज कुल 11 जिलों के कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे. वहीं एक से 17 अगस्त के बीच 11 जिले सिंगरौली (चितरंगी), सतना, दमोह (जबेरा), नरसिहंपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल (भैंसदेही), श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिण्डोरी में कार्यक्रम तय किए गए हैं. 

जल्द जारी होगी किस्त 

बता दें कि लाड़ली बहना योजना की अगस्त महीने की किस्त भी 10 अगस्त को ही जारी की जाएगी. सीएम मोहन यादव कुल 1500 रुपए की किस्त जारी करेंगे. फिलहाल 250 रुपए की राशि रक्षाबंधन का ध्यान में रखकर ट्रांसफर की जा रही है. पिछले साल भी रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों के लिए 250 ज्यादा ट्रांसफर किए गए थे. इसके चलते प्रदेश सरकार के खजाने पर 3 हजार करोड़ से भी ज्यादा का भार बढ़ेगा. अन्य जिलों में आयोजित कार्यक्रम में सरकार के मंत्री और विधायक शामिल होंगे. 

ये भी पढ़ेंः मंत्री के नाम से फर्जी फेसबुक ID! ठग लोगों से मांग रहा पैसे,पुलिस के पास पहुंचे नेता

Read More
{}{}