trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12715440
Home >>Madhya Pradesh - MP

थोड़ा इंतजार और... इस दिन लाडली बहनों के खाते में आएंगे पैसे, BJP ने दिया हिंट

MP News: लाडली बहना योजना की इस महीने की किस्त में देरी हुई है, जो हर साल 10 तारीख के आसपास आती थी. विभागीय अधिकारियों के अनुसार 16 अप्रैल को लाडली बहनों के खातों में पैसा आएगा.  

Advertisement
थोड़ा इंतजार और... इस दिन लाडली बहनों के खाते में आएंगे पैसे, BJP ने दिया हिंट
Ranjana Kahar|Updated: Apr 13, 2025, 10:53 AM IST
Share

Ladli Behna Yojana Kist: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को इस महीने की किस्त का इंतजार है. इस बार किस्त में देरी पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं. हालांकि विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 16 अप्रैल को मंडला के टिकरावारा गांव में 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे और इसी कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस कार्यक्रम में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी प्रस्तावित है. मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने यह जानकारी दी है. वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि हर महीने किस्त समय पर दी जाती रही है. इस बार की राशि भी जल्द ही ट्रांसफर कर दी जाएगी.

 

यह भी पढ़ें: भोपाल में आज अमित शाह का मेगा इवेंट! इन रास्तों पर भूलकर भी न जाएं, ये रहा पूरा शेड्यूल

 

16 अप्रैल को सीएम करेंगे राशि ट्रांसफर
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल को मंडला जिले के टिकरवारा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना की अप्रैल माह की किस्त लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे. मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मंडला में प्रस्तावित है, जहां वे 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे. इसी अवसर पर वे योजनांतर्गत राशि अंतरण करेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा.

लाड़ली बहना योजना 23वीं किस्त
बता दें कि हर बार लाड़ली बहना योजना की किस्त को हर महिने की 10 तारीख को पात्र महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. लेकिन इस बार अभी तक हितग्राहियों को उनका पैसा नहीं मिला है.  

यह भी पढ़ें: MP Top News Today 13 April: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

 

पहले भी लेट आएं है पैसे
ये पहली बार नहीं है जब लाड़ली बहना की किस्त ट्रांसफर करने में देरी हुई है इससे पहले भी महाशिवरात्रि और चुनावों के दौरान भी किस्त कभी जल्दी तो कभी देरी से जारी की गई थी. लाड़ली बहना योजना से एक और खबर सामने आई है कि इस योजना के तहत दिया जा रहा 1250 रूपये  की सहायता राशि को 3000 रूपये प्रति माह तक बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}