MP News: लाडली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश की प्रमुख योजना मानी जाती है, अब इसी योजना को लेकर मोहन सरकार मध्यप्रदेश में 48 लाख पौधे लगवाएगी. दरअसल, मोहन सरकार ने प्रदेश में 'लाडली लक्ष्मी उत्सव' मनाने का ऐलान किया है, जिसका आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में होगा, इसके अलावा यह आयोजन नगरीय निकाय और पंचायत स्तर पर किया जाएगा. जहां एक सभी जगहों पर पौधे लगाएंगे जाएंगे. बता दें कि लाडली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की सबसे पुरानी योजना मानी जाती है, जिसमें मध्यप्रदेश की करीब 48 लाख लड़कियां रजिस्टर्ड हैं.
2 मई को एमपी में होगा आयोजन
दरअसल, सीएम मोहन यादव ने बताया कि 2 मई को प्रदेश के सभी जिलों में 'लाडली लक्ष्मी उत्सव' मनाया जाएगा. इसके तहत जनप्रतिनिधियों और बालिकाओं की तरफ से पौधारोपण किया जाएगा, जहां सभी लोग एक-एक पौधा लगाएंगे और इस तरह प्रदेश में 48 लाख पौधे लगेंगे. ताकि समाज में बेटियों के लिए सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण वातावरण तैयार हो. सीएम मोहन ने बताया कि 48 लाख लड़कियां लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत हैं, इसलिए 48 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः ग्वालियर में बोले दिग्विजय सिंह-मैं मंच पर नहीं बैठूंगा, रैली में नहीं पहुंचे कमलनाथ
2006 में शुरू हुई थी योजना
मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. जिसके बाद से यह योजना निरंतर चल रही हैं, बता दें कि एमपी में होने वाला यह आयोजन 'लाडली लक्ष्मी उत्सव' का संचालन भी लड़कियों की तरफ से ही किया जाएगा. इस आयोजन में जिला, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत स्तर के सभी लोग शामिल होंगे. वहीं योजना में शानदार काम करने वाली 'लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों' का सम्मान भी करेंगे.
लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ
लाडली लक्ष्मी योजना के कई लाभ हैं, जब बालिका 6वीं क्लास में आती है तो सरकार की तरफ से 2000 हजार रुपए की राशि दी जाती है. वही 9वीं कक्षा में प्रवेश पर 4000 रुपए, 11वीं कक्षा में प्रवेश पर 7500 रुपए दिए जाते हैं. जबकि 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के दौरान लड़कियों को हर महीने 200 रुपए भी सरकार की तरफ से दिए जाते हैं. वहीं लड़कियों की उम्र 21 साल होने पर जब उनका विवाह होता है तो योजना के तहत सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए भी दिया जाता है. यह योजना लगातार प्रदेश में संचालित हो रही है, जिसका उत्सव सरकार की तरफ से मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः ये चोरी तो कमाल की है, 10 रसगुल्ले और दो गुटखा पाऊच, 165 रुपए के चोर कहा है ?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!