trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12010511
Home >>Madhya Pradesh - MP

अब गाड़ी पर नंबर प्लेट होगी तो भी कटेगा चालान! बचना हैं तो कर लीजिए ये काम

15 दिसम्बर तक सभी वाहनों में HSRP (high security registration plate) अनिवार्य हो गया है. 15 दिसम्बर के बाद यदि कोई वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर के बगैर वाहन चलता पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाएगा. दरअसल 2019 के पहले वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगाए जा रहे थे.

Advertisement
अब गाड़ी पर नंबर प्लेट होगी तो भी कटेगा चालान! बचना हैं तो कर लीजिए ये काम
Shikhar Negi|Updated: Dec 14, 2023, 02:26 PM IST
Share

रतलाम: 15 दिसम्बर तक सभी वाहनों में HSRP (high security registration plate) अनिवार्य हो गया है. 15 दिसम्बर के बाद यदि कोई वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर के बगैर वाहन चलता पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाएगा.

दरअसल 2019 के पहले वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगाए जा रहे थे. ऐसे में अब न्यायालय के आदेश के बाद जिला परिवहन विभाग ने सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का आदेश जारी कर दिया है.

कैसे लगेगी नंबर प्लेट
खास बात ये कि ये नम्बर प्लेट आपका वाहन जिस कंपनी का है, उसी डीलर के पास जाकर लगवाई जा सकेगी. इसके लिए एक वेब साइट भी जारी की गई है. जिस पर आप के वाहन का नम्बर, इंजन नम्बर, चेसिस नम्बर दर्ज कर स्लॉट बुक करवा सकते है और दी गयी डेट पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट डीलर के यहां लगवाई जा सकेगी. 2 व्हीलर के लिए 500 और फोर व्हीलर के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा.

हालांकि ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में कुछ दिक्कत आ रही है सम्भवतः हो सकता है लास्ट डेट आगे बढ़ाई जा सके लेकिन फिलहाल सभी वाहन चालक 15 दिसम्बर तक ये हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवा लें.

कितना लगेगा जुर्माना
देश के 8 राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सभी वाहनों पर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा एमपी में भी सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर वाहन मालिकों को 500 से 100 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ेगा.

जाने क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
दरअसल हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एल्युमिनियम द्वारा बनी होती है. जो गाड़ी के सामने और पीछे दोनों तरफ लगी होती है. इसके अलावा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ऊपर बाएं से नीले रंग का क्रोमियम आधारित अशोक चक्र का होलोग्रोम भी होता है. इसके साथ ही नीले रंग में IND भी लिखा होता है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से किसी भी गाड़ी की जानकारी निकालना बेहद आसान हो जाएगा

रिपोर्ट - चंद्रशेखर सोलंकी

Read More
{}{}