Ratlam Health Department: रतलाम जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है. लेकिन इस बार कार्रवाई का तरीका चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने डीजे वाली गाड़ी से अनाउंसमेंट कर झोलाछाप और बंगाली डॉक्टरों को अंतिम चेतावनी दी है कि वे अपने अवैध क्लिनिक तुरंत हटा लें, वरना सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. चेतावनी में यह भी कहा गया है कि झोलाछाप डॉक्टरों को किराए से जगह देने वाले मकान मालिकों पर भी कार्रवाई होगी.
यह अनोखा तरीका अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं- "अब बजेगा झोलाछापों का बैंड!" कुछ इसे एक नई पहल मान रहे हैं, तो कुछ सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस तरह की चेतावनियों से इन फर्जी डॉक्टरों को भागने का मौका नहीं मिल रहा?
रंगे हाथपकड़कर भेजना चाहिए जेल
सबसे बड़ा सवाल यही है – जो लोग बिना डिग्री के इलाज कर लोगों की जान से खेल रहे हैं, उन पर सीधे करवाई के बजाये उन्हें पहले से चेतावनी क्यों दी जा रही है? क्या यह उन्हें बचने का मौका नहीं है? ऐसे लोगों को रंगे हाथ पकड़कर जेल भेजना चाहिए, न कि चेतावनी देकर भागने की छूट दी जाए. क्योंकि हो सकता है, ये झोलाछाप डॉक्टर अभियान खत्म होते ही दोबारा अपने क्लिनिक शुरू कर दें या किसी और इलाके में जाकर फिर वही जानलेवा इलाज शुरू कर दें.
कार्रवाई या दिखावा?
इसलिए सवाल यह भी है कि क्या यह कार्रवाई सख्ती है या सिर्फ एक दिखावा? आमजन अब यही उम्मीद कर रहा है कि स्वास्थ्य विभाग इस अभियान को सिर्फ चेतावनी तक सीमित न रखे, बल्कि ठोस कार्रवाई कर झोलाछापों पर कानूनी शिकंजा कसेद ताकि लोगों की जान के साथ खिलवाड़ रुक सके.
रिपोर्ट- चंद्रशेखर सोलंकी, जी मीडिया, रतलाम
ये भी पढ़ें- Fake Doctor News: मुरैना में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की आंखों की रोशनी गई, क्लीनिक सील
मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. उज्जैन की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.