trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12123883
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News: लटेरी गोली कांड मामले में तारीख पर तारीख, 5वीं बार बढ़ा आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल, जानिए मामला

Lateri Firing case: लटेरी गोलीकांड की जांच के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल फिर एक बार बढ़ा दिया है. पहले जनवरी 2023, मई 2023, फरवरी 2024 और फिर अब रिपोर्ट देने के लिए अवधि बढ़ाकर 22 जून 2024 की गई है.

Advertisement
MP News: लटेरी गोली कांड मामले में तारीख पर तारीख, 5वीं बार बढ़ा आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल, जानिए मामला
Shikhar Negi|Updated: Feb 23, 2024, 07:22 AM IST
Share

Lateri Firing case​: विदिशा जिले के लटेरी के जंगलों में 9 अगस्त को वन कर्मियों की गोलीबारी में एक आदिवासी की मौत के मामले में जांच के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल फिर एक बार बढ़ा दिया गया है. आपको बता दें कि सरकार ने 5वीं बार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाया है.

बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना की जांच के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग बनाया था. इसे तीन माह में अपनी रिपोर्ट देनी थी, जो अभी तक नहीं दी गई है. इस मामले में तारीख पर तारीख बढ़ाई जा रही है. 

अब दी गई नई तारीख
लटेरी गोलीकांड की जांच के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल फिर एक बार बढ़ा दिया है. पहले जनवरी 2023, मई 2023, फरवरी 2024 और फिर अब रिपोर्ट देने के लिए अवधि बढ़ाकर 22 जून 2024 की गई है.

आखिर क्या था मामला?
9 अगस्त 2022 विदिशा के लटेरी के खटयापुरा में वन तस्करी/लकड़ी चोरी की आशंका में वनकर्मियों ने गोली चला दी थी. फायरिंग में चैन सिंह नामक आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके अलावा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को विदिशा के अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मृतक के परिवार ने वनकर्मियों पर जानबूझ गोली चलाने का आरोप लगाया था.

बता दें कि घायलों का कहना है कि हमारे जानवर जंगल में चले गए थे. इसलिए उन्हें खोजने के लिए हम थे. वहीं वन कर्मियों का कहना है कि ये लोग लकड़ी काटकर ले जा रहे थे. जब इन्हें रोका गया तो पत्थरों से हम पर हमला हुआ. आत्मरक्षा के लिए गोली चलाने में एक की मौत हो गई. इस पूरे मामले में सरकार ने न्यायिक जांच कराने का ऐलान किया था.

Read More
{}{}