Durg News: दुर्ग में छह साल की बच्ची की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. बच्ची के माता-पिता और बुआ का कहना है कि पुलिस गलत कार्रवाई कर रही है. बच्ची के परिजनों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, पुलिस ने आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उनके पास आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.
परिजनों ने लगाया यह आरोप
दरअसल, दुर्ग में कन्या भोज के लिए गई बच्ची की हत्या मामले में परिजनों ने पुलिस से सीबीआई जांच की मांग की है. बच्ची के पिता माता और उसकी बुआ का कहना है कि इस पूरे मामले पर पुलिस पक्षपात पूर्ण रवैया कर रही है और गलत कार्यवाही की जा रही है. क्योंकि 6 साल की बच्ची को उसके चाचा ने ही पाल पोसकर बड़ा किया था, बच्ची का पूरा परिवार सुबह से शाम तक मजदूरी करने चला जाता था. बच्ची चाचा के साथ ही रहती थी. इस पूरे मामले पर परिजनों को यह भी कहना है कि दिनभर चाचा बच्ची के साथ अकेला रहता था. यदि उसको दुष्कर्म करना होता तो वह कभी भी कर सकता था. वहीं इसके अलावा परिजनों का यह भी कहना है कि इस पूरे मामले पर सीबीआई जांच होनी चाहिए और जांच में यदि बच्चों का चाचा भी दोषी पाया जाता है तो उसे भी फांसी की सजा होनी चाहिए.
एसपी ने कहा पुलिस के पास है आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत
वहीं, परिजनों के आरोप के बाद अब पुलिस का भी बयान सामने आ गया है. एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि पुलिस ने अपनी विवेचना जारी रखी है जिसमें एक आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है. इसी बीच जो भी आरोपी पकड़े गए हैं और उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो रही है. पुलिस की तरफ से कार्रवाई चल रही है परिवार से बातचीत करने को मौका नहीं मिल पाया है. हमारे पास आरोपी बनाने के प्रॉपर एविडेंस और आधार है. जबरदस्ती आरोप तय नहीं किए जाते. हमारे पास उसके तथ्य है और तथ्य के आधार पर ही हम बात कर रहे हैं.
सीबीआई जांच को लेकर कही ये बात
घटना जो बच्चे के साथ हुई है वह एक ही व्यक्ति ने किसी ने किया है. हमने पांच लोगों का डीएनए कराया है हो सकता है, इसमें कोई नया आरोपी और भी निकल सकता है. वहीं, परिजनों के सीबीआई जांच पर जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि हमको भी कोई समस्या नहीं है लेकिन सीबीआई जांच हमारा हमारा काम नहीं है. सीबीआई जांच शासन का निर्देश पर होती है. लेकिन भरोसा रखें और हमने यदि किसी को अरेस्ट किया है तो उसके खिलाफ हमारे पास सबूत है और हम कोर्ट में उसे प्रमाणित भी कर देंगे.
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन कन्या भोज 6 साल की मासूम बच्ची जब देर शाम तक घर नहीं पहुंची, तब उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई. देर रात होते-होते बच्ची का शव कार के अंदर मिला था. जिसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था और कड़ी पूछताछ करने पर बच्ची के चाचा को आरोपी बनाया गया फिलहाल बच्चों के चाचा को पुलिस ने जेल दाखिल कर दिया है लेकिन अब इस पूरे मामले पर परिजन खुलकर सामने आ गए हैं.
रिपोर्ट- हितेश शर्मा, जी मीडिया दुर्ग
ये भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड की जमीन किसकी थी, जानिए अंतराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!