Dewas Crime News: मध्य प्रदेश के देवास शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने खुद को कैंची से गंभीर रूप से घायल कर लिया है. उसके बाद व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. व्यक्ति का कहना है कि मेरी पत्नी मुझे धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित कर रही है. इसके अलावा, बच्चों को भी जय श्रीराम बोलने से रोक रही है. इतना ही नहीं पत्नी मुझे और बच्चों को मिलने से भी रोकती है.
व्यक्ति ने बताया कि मेरी पत्नी मुझे धमकी दे रही है, कि इंदौर के राजा रघुंवंशी से भी ज्यादा बुरा हाल करूंगी. इस बात को लेकर व्यक्ति डरा हुआ है. व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की, लेकिन जब घायल हो गया, तो उसे देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खुद पर कैंची से किया वार
मिली जानकारी के मुताबिक, उमाकांत उम्र 47 साल, जो कि मूल रूप से यूपी के औरैया के रहने वाले बताए जा रहे है. उनके पिता ने कहा कि पिछले से पत्नी, उसकी बहन व ससुराल वाले ईसाई धर्म को अपनाने का दबाव बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों पर भी ईसाई धर्म में परिवर्तन करने का भी दबाव दिया गया है. पति ने आरोप लगाया है कि प्रताड़ना से तंग आकर खुद पर कैंची से हमला कर लिया है.
ससुराल वालों ने दी धमकी
वहीं उमाकांत शर्मा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली लड़की से साल 2010 में ओरछा के एक मंदिर में शादी की थी. लेकिन उसके बाद दोनों लोगों के माता-पिता भी राजी हो गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि साल 2011 में परिवारों की सहमति से दिल्ली के एक चर्च में फिर शादी करवाई गई थी. उन्होंने कहा कि पत्नी लगातार हमेशा प्रताड़ित करती करती रही है. इतना ही नहीं उसका मोबाइल भी ले लिया है. वहीं ससुराल वाले झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दे रहे हैं.
बयान के आधार पर जांच
उमाकांत शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को जब वह बच्चों से मिलने गया तो मेरे ससुराल वालों ने घर से भगा दिया है. इसके बाद परेशान होकर उमाकांत ने खुद पर कैंची से हमला कर लिया. इस पूरे मामले पर टीआई शशिकांत ने बताया धर्म परिवर्तन जैसा कोई दबाव नहीं है. युवक के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, उसी के आधार पर जांच भी की जा रही है. (सोर्सः पत्रिका)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!