Honeymoon Murder Case Updates: इंदौर के हनीमून मर्डर केस में सोनम से पुलिस पूछताछ कर रही है. राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि लापता सोनम को रविवार रात यूपी के गाजीपुर से इंदौर ले आया गया. इस बीच पुलिस ने सोनम के कथित प्रेमी के साथ और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दावा किया जा रहा है कि पत्नी सोनम ने ही राजा रघुवंशी की हत्या की सुपारी दी थी.