MP Mock Drills Live Updates:पहलगाम आंतकी हमले के बाद सेना एक्शन मोड में हैं, इसी बीच आज देशभर समेत मध्यप्रदेश के भी 5 शहरों भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और कटनी में आज मॉक ड्रिल होगी. शाम 4 बजे से सायरन के जरिए खतरे की सूचना, ब्लैकआउट, प्रमुख सरकारी और गैर सरकारी इमारतों को सुरक्षित रखने, दुर्घटना की स्थिति में घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियों की ड्रिल की गई.
ग्वालियर मॉक ड्रिल
ग्वालियर के राजा मानसिंह फोर्ट(किले) से ब्लैकआउट होने से पहला का नजारा हुआ कैमरे में कैद. शाम 7:30 बजते ही शहर में शुरू हुआ ब्लैकआउट, शहर के प्रमुख चौराहों पर दिखा व्लैकआउट का नज़ारा. ब्लैक आउट का नजारा,सायरन बजाते ही सड़कों पर दौड़ते वाहन रुके, ट्रैफिक सिग्नल भी हुए बंद. शहर की बड़ी मल्टी, मॉल और शोरूम की लाइट्स भी हुई बंद. मॉक ड्रिल का ब्लैकआउट से आपातकालीन स्थिति में निपटने के लिए आम जानता को किया गया जागरूक....
Mock Drill in Rajgadh: राजगढ़ के पीलूखेड़ी में की गई मॉक ड्रील
भारत और पाकिस्तान की सीमा पर बढ़ रहे तनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री के आदेश पर सिविल डिफेंस की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी एचएपीसीएल बॉटलिंग प्लांट औद्यागिक क्षेंत्र में सायरन बजाकर औद्यागिक केमिकल आपदा प्रबंधन के विषय पर मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान आपदा के समय गैस लीकेज होने की स्थिति में तैयार रहने और नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने और उनका बचाव करने के बारें में जानकारी दी गई.
शत्रुओं से मुक्ति हेतु हवन पूजन
भारत-पाक तनाव के बीच माx बगलामुखी धाम में शत्रुओं के विनाश एवं विश्व शांति के लिए हुआ विशेष हवन यज्ञ हुआ. मंदिर के गर्भ गृह में आपरेशन सिंदूर के सफल होने पर फहराए गए ध्वज...
Mock Drill in Jabalpur: जबलपुर में मॉक ड्रिल का आयोजन
एसिविल डिफेंस की तैयारी के लिए जबलपुर के समदड़िया मॉल में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें नागरिकों के युद्ध के दौरान होने वाली आपदाओं से बचने के तरीके भी बताए गए. यह बताया गया कि किस तरह से युद्ध के दौरान हालात बन सकते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है. एक मॉक ड्रिल के माध्यम से समदड़िया होटल में बम गिराया गया और उसके बाद जो हालात बनते हैं उन्हें नागरिकों को दिखाया गया कि वह कैसे इससे बचाव कर सकते हैं.
Mock Drill Live Mandsaur: 'भारतीय सेना पर हमें गर्व'
मंदसौर से विधायक विपिन जैन ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा हमें भारतीय सेना पर गर्व है. पहलगाम में हुए हमले का भारतीय सेना ने जिस तरह से बदल लिया, वो तारीफ ए काबिल है. देश के 140 करोड़ जनता भारतीय सेना के साथ है.
Mock Drill Live Update: युद्ध हुआ तो जीत भारत की- धीरेंद्र शास्त्री
छतरपुर वाले धीरेंद्र शास्त्री ने भारत पाकिस्तान की स्थिति पर कहा अगर आतंकवाद सरेंडर करता है तो भारत को पीछे हटना चाहिए वर्ना इस समय भारत शक्ति सेवा और शास्त्र संपन्न देश है, यु्द्ध के लिए तैयार है. अगर युद्ध की स्थिति बनती है तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत की जीत होगी
MP Mock Drill Katni Live: जर्जर भवन में फंसे लोगों का रेस्क्यू
कटनी के साधुराम स्कूल, पुरानी कचहरी में मॉकड्रिल की गई. कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी मौजूद थे. प्रशासन ने आगजनी और जर्जर भवनों में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर के दिखाया.
Mock Drill Gwalior Live: सभी फ्लाइट्स आगामी आदेश तक रद्द
ग्वालियर का राजमाता एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद की गई है. CISF में पूरे एयरपोर्ट को कड़ी निगरानी में ले लिया है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी का सरकारी स्टाफ वहां मौजूद है. प्राइवेट स्टाफ को भी एयरपोर्ट से बाहर किया गया है. ग्वालियर आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स आगामी आदेश तक रद्द हो गई हैं.
Mock Drill Jabalpur Live: जबलपुर में मॉक ड्रिल
जबलपुर के समदड़िया मॉल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, इसमें नागरिकों को युद्ध के दौरान होने वाली आपदाओं से बचने के तरीके भी बताए गए. यह बताया गया कि किस तरह से युद्ध के दौरान हालात बन सकते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है. मॉक ड्रिल के माध्यम से समदड़िया होटल में बम गिराया गया और उसके बाद जो हालात बनते हैं उन्हें नागरिकों को दिखाया गया कि वह कैसे इससे बचाव कर सकते हैं
Mock Drill in MP: एमपी में मॉक ड्रिल शुरू
मध्यप्रदेश में मॉक ड्रिल शुरू हो गई है. ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और कटनी में मॉक ड्रिल की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ग्वालियर में मॉक ड्रिल के दौरान गोला का मंदिर आईटीआई तिराहे पर एक स्कूल बस से अमोनिया गैस से भरा टैंकर टकराया, जिसके बाद एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ पुलिस और एयर फोर्स ने मिलकर रेस्क्यू किया. इस दौरान एक ग्रीन पार्क भी बनाया गया. इस तरह भोपाल में भी मॉक ड्रिल की प्रक्रिया चल रही है.
MP Mock drill: उज्जैन महाकाल मंदिर में चढ़ाया तिरंगा
उज्जैन के महाकाल मंदिर में मिठाई बांटी जा रही है. बाबा महाकाल को तिरंगा और सिंदूर चढ़ाया और भारत के जवानों के लिए आशीर्वाद मांगा. सांसद अनिल फिरोजिया के घर भी मिठाईयां बांटी गई.
Mock Drill 7 May Madhya Pradesh: CM मोहन यादव ने एयर स्ट्राइक पर दी प्रतिक्रिया, सुनिए...
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, जो कहते हैं वह होता है...
हमारी भारतीय सेना भी जगतजननी माँ जगदम्बा के समान शक्तिसम्पन्न है, जो दुश्मनों से निपटने के लिए सक्षम है।
बीती रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर #OperationSindoor के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक… pic.twitter.com/uHjtRu3tRa
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 7, 2025
Mock drill 7 May Madhya Pradesh: आगर मालवा में सड़कों पर उतरी जनता
पाकिस्तान पर हुए हमले के बाद मध्यप्रदेश के आगर मालवा ज़िले में भी देशभक्ति की लहर दौड़ गई. ज़िला मुख्यालय पर लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी ज़ाहिर की. आगर मालवा के बड़ौद रोड चौराहे पर पाकिस्तान पर हुए हमले की खबर के बाद लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. स्थानीय नागरिक हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर उतरे और भारत माता की जय के नारों के साथ जमकर आतिशबाजी की.
Mock drill In Madhya Pradesh: कांग्रेस का भी साथ
भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा, हमें हमारी इंडियन आर्मी पर गर्व है. हम अपनी सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं. आज पूरा देश सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा है और पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ़ भारत के इस निर्णय में उसके साथ है. यहां क्लिक कर राजस्थान का अपडेट देखें
Bhopal Mock drill On: भोपाल में बड़ी मॉक ड्रिल
पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भोपाल में बड़ी मॉक ड्रिल की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल की जा रही है. इस समय नेहरू नगर पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल हो रही है. शाम को भी भोपाल के अलग अलग जगहों पर मॉक ड्रिल होगी.
Mock Drill Madhya Pradesh 7 May 2025: सीहोर में जश्न
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान मे आतंकियों के ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक से सीहोर में खुशी जैसा माहौल है. सीहोर में लोग आतिशबाजी कर रहे हैं और सेना का मनोबल बढ़ा रहे हैं और सैना के साहस की तारीफ कर रहे हैं.
Mock Drill In Bhopal 7 May 2025: कलेक्टर के निर्देश
मॉकड्रिल को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा 12 यूनिट मॉकड्रिल में काम करेगी. भोपाल के अलग-अलग हिस्सों में होगी मॉक ड्रिल. शाम को 7 बजे ब्लैकआउट होगा. ब्लैकआउट के दौरान जनता को लाइट बंद करनी होगी, पर्दे लगाने होंगे, खतरे से बाहर होने का अलार्म बजेगा. युद्ध के पहले की तैयारी के लिए जनता को जागरूक करने के लिए की जा रही मॉकड्रिल.
Mock Drill 7 May 2025: महिलाओं के सिंदूर का जवाब दिया
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा दुनिया को दिखा दिया कि ये नया भारत है. पहलगाम में मासूमों की हत्या जाति नहीं धर्म पूछकर की गई थी. आज महिलाओं के सिंदूर का जवाब दिया है. मसूद को समझ में आएगा कि अपनों के मरने का गम क्या होगा. नया भारत सहने को तैयार नहीं है.
Bhopal Mock Drill 7 May 2025: पूरा देश एकजुट- कांग्रेस
एमपी कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा पूरा देश एकजुट... सुनिए पूरा बयान
पूरा देश एकजुट है!
आतंक का पूरा सफाया हो!
सेना की कार्रवाई पर देश को गर्व है!#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/b3XSgxD0mJ— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 7, 2025
Mock Drill In Madhya Pradesh: ग्वालियर में जश्न
पकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद ग्वालियर में जश्न मनाया जा रहा है. महिला शक्ति ने नारे लगाए.. पकिस्तान मुर्दाबाद. महिलाओं ने कहा पाकिस्तान पर हमला कर पाकिस्तान के नौ ग्रह बेकार कर दिए, हमें गर्व है अपनी सेवा पर. हमें भरोसा है अपनी सरकार प,र हर उस सिंदूर का बदला अब लेकर रहेंगे. दिल्ली से आ रही खबरों को देखने के लिए यहां क्लिक करें
Mock Drill India: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने X पर पोस्ट किया. पढ़िए...
ये नया भारत है, आतंकियों को उसके घर में घुसकर मारता है...
जय हिन्द, जय हिन्द की सेना #OperationSindoor pic.twitter.com/jZSZXbWJVD— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) May 7, 2025
Mock Drill In Madhya Pradesh: भोपाल में मैराथन बैठक
भारत की एयर स्ट्राइक के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंत्रालय में मैराथन बैठक चल रही है. बिहार में चल रही तैयारी की खबरें जानने के लिए इस लिंक पर जाएं....
Mock Drill In Bhopal MP: पहलगाम आतंकी हमले का बदला और भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक पर भोपाल में जश्न का माहौल है. साधु संत पटाखे फोड़ कर मिठाई खिलाकर जश्न मान रहे हैं. साधु संतों ने कहा देश की सेना के साथ पूरा साधु संत खड़ा है. साधु संतों ने मोदी सरकार और सेना को बधाई दी और धन्यवाद देते हुए कहा जो देश चाहता था वही भारतीय सेना ने किया
Mock drill on 7th may mp: सीएम मोहन यादव ने भी ली मॉक ड्रिल की जानकारी
वहीं कल सीएम मोहन यादव ने भी मॉक ड्रिल की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा 'फिलहाल जिस तरह का माहौल चल रहा है उसे देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं. इसलिए आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में मॉक ड्रिल होने वाली है, जिसके लिए सभी तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं.
Operation Sindoor: सुशील नथानियल की पत्नी ने जताई खुशी
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लीराजपुर के सुशील नथानियेल के परिवार के लोगों द्वारा भारतीय सेवा की कार्रवाई को लेकर खुशी जाहिर की है मोदी जी को धन्यवाद दिया है साथ ही कहा है कि आतंकवाद का जड़ से सफाया होना चाहिए, ताकि भारत में इस प्रकार की आतंकवादी घटनाएं देखने को ना मिले.
Mock Drill in Chattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में होगी मॉक ड्रिल
देश के 244 जिलों में आज मॉक ड्रिल होने वाली है, जिसमें छत्तीसगढ़ का एकमात्र जिला दुर्ग शामिल है, यहां भी आज मॉक ड्रिल की जाएगी, जिसके लिए जिला कलेक्टर की तरफ से जिले के नागरिकों को जानकारी दी गई थी. दुर्ग में होने वाली मॉक ड्रिल के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, यहां शाम के वक्त सायरन बजेगा और ब्लेकआउट होगा.
Operation Sindoor: मंत्री बोले भारत घर में घुसकर मारता है
ऑपरेशन सिंदूर पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया में वीडियो डालकर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा ये नया भारत है आतंकियों को घर में घुसकर मारता है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर लिखा भारत माता की जय.
Mock Drill in MP: मध्यप्रदेश में 5 जिलों में आज होगी मॉक ड्रिल
मध्यप्रदेश के पांच जिलों में आज मॉक ड्रिल की जानी है. राजधानी भोपाल के साथ-साथ इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में मॉक ड्रिल की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के 244 जिलों में यह मॉक ड्रिल होनी है, जिसकी तैयारियां हो गई हैं. आज शाम सायरन बजेगा और ब्लेकआउट होगा.
Operation Sindoor: सीएम साय ने लिखा 'हर हर महादेव'
भारतीय सेना की तरफ से लांच किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पीओके के बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद एयर स्ट्राइक की गई है. जिस पर सीएम विष्णुसाय देव साय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'हर हर महादेव' वंदे मातरम्, बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत के 15 दिन बाद भारत की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है.
Operation Sindoor: सीएम मोहन ने लिखा 'भारत माता की जय'
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. भारतीय सेना ने देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत यह कार्रवाई की है, जिस पर मध्यप्रदेश में भी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा 'भारत माता की जय'. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की फोटो भी लगाई.
आज होगी पांच शहरों में मॉक ड्रिल
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में आज होने वाली मॉक ड्रिल के लिए एमपी के भी पांच शहरों को चुना गया है. इन शहरों में आज होमगार्ड, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ और पुलिस के जवान मॉक ड्रिल करेंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.