MP News Live Update 15 July 2024: आज 15 जुलाई दिन सोमवार है. आज का दिन एमपी के निवासियों के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाला है. बता दें कि आज ASI ने धार भोजशाला की रिपोर्ट इंदौर हाईकोर्ट में पेश की. NEET और नर्सिंग घोटाला के मुद्दे पर सीएम हाउस घेरने पहुंचे NSUI के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया. साथ ही मध्य प्रदेश के 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ में वज्रपात का अलर्ट है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
CG News: भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने अपने साथी के साथ सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर.
CG News: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप और हवाला मनी ट्रांजेक्शन मामले में गिरफ्तार निलंबित आरक्षक सहदेव सिंह यादव को दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.
Durg News: दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व सचिव जेके ध्रुव के सेक्टर 10 स्थित निवास पर सीबीआई की टीम पहुंची है. टीम में 8 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं.
CG News: बलरामपुर में पिता ने 13 वर्ष की नाबालिग पुत्री के साथ किया दुष्कर्म. जान से मारने की धमकी देकर 2 महिने से कर रहा था. अपनी ही पुत्री का शारीरिक शोषण. लड़की भाग कर अपने रिश्तेदारों के घर जाकर बताई पुरी बात.
CG News: राजनादगांव जिले के छुरिया ब्लाक अंतर्गत तीस गांवों के किसानों ने आज जिला कार्यालय पहुंचकर उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत संबधी ज्ञापन जिला कलेक्टर सौप कर जांच की मांग की.
CG News: जशपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 20 हजार रुपए कीमत की 117 सीसी प्रतिबंधित नशीली दवा कोडीन फास्फेट ओनेरेक्स सिरप और तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त.
CG News: चुनावी रंजिश को लेकर परिवार पर जानलेवा हमला
- पति पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला
- विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन करने को लेकर हुआ था विवाद
- घायलों को बिजावर विधानसभा चुनाव में काग्रेंस प्रत्याशी का समर्थन न करना पड़ गया महंगा
- घटना में जीवन लाल यादव और उनकी पत्नी गुलाब बाई यादव गंभीर घायल है
- पुलिस ने 11 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है
- घटना गुलगंज थाना क्षेत्र के मऊ खेरा गांव की है
P NEWS: राजधानी में होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
- इंदौर की जगह भोपाल में होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट...
- इंदौर के दर्ज का भोपाल की पहचान और विकास के लिए प्रयोग किया जा रहा है-सीएम...
Bhopal News: CM हाउस घेरने पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा
भोपाल में NEET पेपर लीक और मध्य प्रदेश के नर्सिंग घोटाला और अग्नीवीर योजना के मुद्दे पर सीएम हाउस घेरने जा रहे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और भीड़ का काबू करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया.
Betul News: नारियल व्यापारी के गोदाम से आधा दर्जन चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए
बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र में व्यापारिक इलाके गंज में चोरों ने नारियल व्यापारी के गोदाम की आलमारी से 5 लाख 89 हज़ार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद भी हुए है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, गंज क्षेत्र के नारियल व्यापारी मो. फारूख के गोदाम पर आधा दर्जन से ज्यादा चोरों ने गोदाम के लोहे के गेट को गैस कटर की सहायता से काट कर गोदाम में घुसे. चोरों ने गोदाम में रखी सभी आलमारियों को तोड़कर उसमें रखा सारा सामान बिखेर दिया और एक आलमारी के लॉकर से 5 लाख 89 हज़ार रुपए ले उड़े.
Chhattisgarh News: आबकारी विभाग की महुआ शराब के नाम पर अवैध उगाही
- आबकारी विभाग का महुआ शराब के नाम पर अवैध उगाही कारनामा आया सामने.
- अवैध शराब की धरपकड़ करने गए आबकारी विभाग की टीम को वार्डवासियों ने घेरा.
- आबकारी विभाग के उप निरीक्षक अनिल गुप्ता और उनकी टीम पर रिश्वत मांगने का वार्डवासियों ने लगाया आरोप.
- बीच सड़क पर आबकारी विभाग की जमकर हुई फजीहत. मठपारा में अवैध शराब की धरपकड़ करने गई थी आबकारी विभाग की टीम.
- वार्डवासियों और आबकारी विभाग की टीम के बीच जमकर हुई बहस.
- सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल.
- मणिपुर थाना अंतर्गत मठपारा का मामला.
MP NEWS: निजी स्कूलों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल
नर्मदापुरम जिले के 430 से अधिक निजी स्कूलों के साथ प्रदेश के अन्य कई जिलों में आज से निजी स्कूल प्रबंधन ने हड़ताल कर दी है, हालांकि कल रविवार को स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने हड़ताल की निंदा करते हुए कहा था कि यदि निजी स्कूल प्रबंधन ने हड़ताल की तो परिणाम ठीक नही होंगे बाबजूद इसके निजी स्कूलों द्वारा कल ही स्कूली बच्चों के परिजनों को मोबाइल पर मैसेज कर हड़ताल की सूचना दे दी थी और आज सुबह से नर्मदापुरम जिले भर के निजी स्कूलों के गेट पर ताले लग गए हैं.
मुंबई में जोरदार बारिश
WATCH मुंबई: शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। pic.twitter.com/a0xYY2i2pk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
Jagdalpur News
जगदलपुर अज्ञात वाहन की ठोकर से जेल प्रहरी की मौत.
नगरनार थाना क्षेत्र के मारकेल की घटना बीती रात की घटना.
पुलिस जांच में जुटी, केंद्रीय जेल जगदलपुर में कार्यरत था जेल प्रहरी.
WATCH पुरी, ओडिशा: भगवान जगन्नाथ की बाहुदा यात्रा(उल्टा रथ) की तैयारियां चल रही हैं।
बहुदा यात्रा भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों - देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के नौ दिवसीय प्रवास के अंत का प्रतीक है। pic.twitter.com/syeP2gT4pm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
Bhopal News
निवेश को लेकर मुख्यमंत्री करेंगे आज प्रेसवार्ता.
मंत्रालय में दोपहर 2.30बजे सीएम की मीडिया ब्रीफिंग
मुंबई दौरे के दौरान निवेश फाइनल होने की आंकड़े जारी करेंगे.
आगामी इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एलान कर सकते हैं..
हेमंत सोरेन ने की PM से मुलाकात
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। pic.twitter.com/NXDNOxWYWR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
Dhamtari News: गड्ढे में गिरी कार
धमतरी में अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में गिरी.
कार में सवार थे 8 लोग.
हादसे में कार सवार 7 लोग हुए घायल.
केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ादाह के पास हुआ है हादसा.
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी.
बालाघाट के रहने वाले हैं सभी घायल
Bhojshala Update
ASI ने इंदौर हाई कोर्ट में 2000 पन्नों की रिपोर्ट पेश की.
98 दिनों तक चला सर्वे, 1700 से अधिक अवशेष और प्रमाण मिले.
GPS और GRS समेत कार्बन डेटिंग से किया गया सर्वे.
मीडिया रिपोर्ट्स के लिए कोर्ट ने लगाई पाबंदी.
Guna News
गुना में युवक की पुलिस हिरासत में मौत.
पुलिस अभिरक्षा में चोरी के शक में लाए देवा पारदी की हुई मौत.
कनारी गांव से बीच मंडप में से चाचा भतीजे को लाए थे पूछताछ के लिए, दिन भर घुमाते रहे थाने-चौकी.
मृतक देवा पारदी की जानी थी बारात.
राजधानी दिल्ली में बारिश
WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए। वीडियो सिविल लाइन्स से है। pic.twitter.com/tPc9DY7F1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
Bhopal News
सीएम हाउस तक जाने वाली सड़कों पर बेरिकेडिंग, भारी पुलिस फोर्स तैनात
कांग्रेस के घेराव को देखते हुए सीएम हाउस जाने वाले रास्तो पर भारी पुलिस फोर्स तैनात.
कुछ देर में शुरू होगा कांग्रेस का सीएम हाउस घेराव .
जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के बड़े नेता होंगे शामिल.
नर्सिंग घोटाले जैसी चार सूत्रीय मांगों को लेकर NSUI कांग्रेस का हल्लाबोल.
Balod News
बालोद में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव
जले हुए हालत में मिला है अज्ञात युवक का शव
किलेवाड़ी मंदिर के ठीक सामने संदिग्ध हालात में मिला है युवक का शव.
माहामाया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
WATCH ओडिशा: बहुड़ा यात्रा से पहले पुरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
बाहुड़ा यात्रा भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के नौ दिवसीय प्रवास के अंत का प्रतीक है। देवता श्री गुंडिचा मंदिर से भक्तों द्वारा खींचे गए तीन अलग-अलग रथों में श्री मंदिर लौट आएंगे। pic.twitter.com/o4ReCywnmP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
Gariaband News
गरियाबंद में दिखी हिरन की चहल कदमी
रिहायशी इलाके में पहुंचा हिरन
हिरन को देखने के लिए उमड़ा हुजूम
ग्रामीणो ने दी वन विभाग को सूचना
Manendragarh News: युवक की हत्या
मामूली विवाद में युवक को चाकू मारकर की हत्या.
आमाखेरवा इलाके की विद्युत विभाग पास हुई वारदात.
लगभग 6 से 8 युवकों मिलकर की मयूर जसूजा युवक की थी हत्या.
Chhattisgarh Weather Update:
छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान.
कहीं-कहीं वज्रपात की भी संभावना.
कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया है भारी बारिश का अलर्ट.
दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट.
जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सक्ती, मुंगेली, बलौदाबाजार, जांजगीर, दुर्ग, बेमेतरा, बस्तर और कोंडागांव में भारी बारिश का येलो अलर्ट.
Raipur News
22 जुलाई से विधानसभा का मॉनसून सत्र.
सत्र को लेकर सरकार तैयार तो विपक्ष की भी सरकार को विभिन्न्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी.
21 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार को सदन के भीतर और बाहर घेरने रणनीति बनाएगा विपक्ष.
नेता प्रतिपक्ष के निवास पर होगी बैठक.
कानून व्यवस्था, खाद-बीज और बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी जैसे मुद्दे पर सत्र के दौरान विधानसभा घेराव करने वाली है कांग्रेस.
Bhopal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज का कार्यक्रम.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10:50 पर मंत्रालय पहुचेंगे यहां वे अलग अलग विभागों की बैठक लेंगे.
11 बजे पर्यटन बोर्ड के संचालक एवं वार्षिक साधारण सभा की.
12:00 प्रदेश के अलग-अलग धार्मिक और सांस्कृतिक लोको के निर्माण एवं विकास की समीक्षा बैठक.
दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की समीक्षा बैठक.
दोपहर 2:00 बजे जन अभियान परिषद के शान निकाय की बैठक लेंगे.
शाम 5:30 से 6:00 बजे के बीच राजस्व महा अभियान के संचालन से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी.
Raipur News
20 जुलाई तक नगरीय निकायों में वार्डों के परिसीमन का काम हो सकता है पूरा.
परिसीमन में वार्डों की रचना इस तरह की जा रही है कि हर वार्ड की जनसंख्या लगभग एक जैसी हो.
परिसीमन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों में मतदाता सूची तैयार करने जारी करेगा कार्यक्रम.
इस साल के आखिर में होना है नगरीय निकाय चुनाव.
इस बार प्रत्यक्ष प्रणाली से हो सकता है मेयर और अध्यक्षों का चुनाव.
Bhopal News
सीएम हॉउस का घेराव करेगी आज NSUI.
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई बड़े नेता होंगे घेराव में शामिल.
NSUI केंद्र की अग्निवीर योजना, नर्सिंग एवं नीट घोटाला सहित छात्र संघ के चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर है करेगी सीएम हाउस का घेराव.
सुबह 11बजे से शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सामने मप्र की भाजपा सरकार के खिलाफ होगा जंगी प्रदर्शन.
Bhopal News
ASI धार भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट हाईकोर्ट में आज 15 जुलाई को पेश होनी है.
धार की भोजशाला में हुए सर्वे रिपोर्ट तैयार करने में आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया की टीम जुटी हुई थी.
हाईकोर्ट द्वारा ASI को निर्देश दिये गए थे कि 15 जुलाई को रिपोर्ट पेश करें.
एएसआई ने धार की भोजशाला में अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल करते हुए तकरीबन 1700 से अधिक अवशेष रिपोर्ट में सम्मिलित किए हैं.
जो भी अवशेष मिले हैं, उसकी पूरी विस्तृत जानकारी के साथ एएसआई द्वारा रिपोर्ट पेश की जाएगी.
Raipur News
बीजापुर में मलेरिया का मामला.
मामले को लेकर एक्शन में सरकार.
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल आज जाएंगे बीजापुर.
सुबह 09:45 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से बीजापुर के लिए होंगे रवाना.
पोटा केबिन पहुंच कर लेंगे जायजा.
बीजापुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लेंगे बैठक,
स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य अमले की तैयारियों की करेंगे समीक्षा.
ज़ी मीडिया ने प्रमुखता से मलेरिया प्रभावितों की दिखाई है खबर
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.