MP News Live Update 7 July 2024: आज 7 जुलाई दिन रविवार है. आज से देश भर में रथ यात्रा की शुरुआत होगी. एमपी के सीएम मोहन यादव आज उज्जैन के दौरे पर रहेंगे. जबकि भोपाल में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होगी. इसके अलावा कांग्रेस की भी आज बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव में हार पर मंथन होगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
Panna News: राजसी ठाटबाट के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की बारात.
भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहिन सुभद्रा के साथ रथ में चढ़कर निकले , पुरी की तर्ज पर पन्ना में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा.
MP Big Breaking:
मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे राजभवन
राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दे सकते है जानकारी,सौंप सकते हैं नाम
कल सुबह 9:30 बजे हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
रामनिवास रावत ले सकते हैं शपथ
MP News: PM मोदी ने की CM मोहन की तारीफ
PM मोदी ने लिखा- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी और भोपाल के मेरे भाई-बहनों की ये पहल देशभर के लिए मिसाल है. ऐसे प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
#एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी और भोपाल के मेरे भाई-बहनों की ये पहल देशभर के लिए मिसाल है। ऐसे प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे। pic.twitter.com/435P7TkxMR
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2024
Khargone News:महेश्वर में धूमधाम से निकली रथयात्रा
खरगोन जिले के महेश्वर में आज भगवान जगन्नाथ की धूमधाम से रथयात्रा निकली
इस दौरान रथयात्रा में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ी
महेश्वर शहर जय जगन्नाथ के जयकारों से गूंज उठा
रथ को खींचने के लिए श्रद्धालु आतुर नजर आए
नर्मदा घाट स्थित मंदिर से भगवान जगन्नाथ आज परम्परानुसार स्वस्थ होने के बाद रथ यात्रा पर प्रजा का हाल जानने के लिए महेश्वर में शहर भ्रमण पर निकले
Rewa News: जनपद सदस्य ने की भतीजी से मारपीट
वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ने जांच की बात किया मामला पंजीबद्ध
रीवा में जनपद सदस्य महाकाल मिश्रा की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
बताया जा रहा है कि गोविंदगढ़ से जनपद सदस्य महाकाल मिश्रा अपने घर में ही आम तोड़ रहे थे
आम तोड़ने का विरोध जब उनकी भतीजी ने किया तो उनके साथ जमकर मारपीट की गई
फिलहाल गोविंदगढ़ थाना पुलिस दोनों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Gwalior News: बिरला अस्पताल के चिकित्सकों की फिर हुई लापरवाही उजागर
घटना 16 अप्रैल 2019 की है
मुरैना की रहने वाली बुजुर्ग महिला रजनी शर्मा की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने बिरला अस्पताल में भर्ती कराया था
बुजुर्ग महिला के इलाज में लापरवाही बरतने वाले बिरला हॉस्पिटल पर उपभोक्ता आयोग ने लगाया 20000 का जुर्माना
jashpur News: मवेशी तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जारी
मवेशियों को हांककर झारखंड के कत्लखाने ले जा रहे 15 मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया
पुलिस को देखकर भागे मवेशी तस्कर
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
मनोरा पुलिस की कार्रवाई
Bemetra News: बेमेतरा में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
हर वर्ष की तरह आज भी बेमेतरा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई
नगर के लोगों ने चढ़-बढ़कर हिस्सा लिया
भगवान जगन्नाथ की रथ की रस्सी खींची
ढोल-नगाड़े और कर्म रावत नित्य के साथ भगवान जगन्नाथ की यात्रा को नगर भ्रमण कराया गया
Bhopal News
बीजेपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक शुरू.
मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, मध्य प्रदेश के प्रभारी महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय समेत सभी सांसद हैं मौजूद.
Bhopal News
सूत्रो के हवाले से बड़ी खबर
एमपी में होगा कैबिनेट विस्तार
दो विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
Raipur News
रायपुर के उरकुरा रेलवे फाटक के पास युवक की मिली बॉडी.
युवक की पहचान अंबिकापुर निवासी विशाल गर्ग के रूप में हुई.
बेबीलोन होटल में मिली डेड बॉडी वाणी गोयल का बताया जा रहा मित्र.
आशंका है कि वाणी की हत्या करने के बाद विशाल ने खुदकुशी कर ली है.
फिलहाल रायपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी.
BCCI सचिव ने दी बधाई
WATCH BCCI सचिव जय शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा, "...मुझे पूरा विश्वास है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतेंगे..."
(सोर्स: BCCI) pic.twitter.com/kuc6BmDROr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
Raipur News
पूर्व CM भूपेश बघेल भी पहुंचे जगन्नाथ मंदिर.
जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के बाद CM साय से कर रहे मुलाकात.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम, विधायक मोतीलाल साहू भी साथ मौजूद.
मंदिर प्रांगण में सभी नेता एक साथ बैठ कर रहे चर्चा.
जगन्नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष व विधायक पुरंदर मिश्रा ने पूर्व सीएम बघेल का किया सभी का स्वागत.
MP News
सूरत गुजरात में ईमारत ढहने के हुए हादसे में सीधी जिले के पांच मजदूरों की मौत.
मृतकों में परासी गांव के दो सगे भाई व उनके रिस्तेदार दो सगे भाइयों की मौत.
परासी एवं दियाडोल गाँव में छाया मातम, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल.
सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने सूरत के स्थानीय सांसद से बात कर मृतकों का शव सीधी पहुँचाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था करवाई.
हादसे में अब तक निकाले गए हैं सात शव, पांच सीधी जिले के.
इंदौर में पौधारोपण कार्यक्रम
LIVE: इंदौर में आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता https://t.co/Dfk4xZBwIP
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 7, 2024
Raipur News
सीएम साय जगन्नाथ मंदिर में कर रहे आरती.
साथ में मंत्री राम विचार नेताम और विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौजूद
CM ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम कप्तानों में शुमार, अद्वितीय खिलाड़ी, कैप्टन कूल के नाम से प्रसिद्ध श्री महेंद्र सिंह धोनी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बाबा बैद्यनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।@msdhoni
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 7, 2024
आकाश आनंद ने दी श्रद्धांजलि
WATCH चेन्नई, तमिलनाडु: बीएसपी प्रमुख मायावती और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि दी।
के. आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को पेरम्बूर में उनके आवास के पास कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। pic.twitter.com/LMPuHspqQ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
MP News
मऊगंज में हैंडपंप ने उगली बीमारी.
दूषित पानी पीने से 25 लोगों ने पकड़ लिया अस्पताल का बिस्तर.
उल्टी दस्त की शिकायत होने पर हुए एडमिट.
मरीजों से मिले मुख्य चिकित्सा अधिकारी
Bhopal News
संगठन की मजबूती में जुटी कांग्रेस.
चुनाव प्रत्याशियों से कांग्रेस ने मांगे फीडबैक.
कल प्रत्याशियों के साथ हुई बैठक में हारे- जीते प्रत्याशियों से मांगा लिखित फीडबैक.
अपने क्षेत्र की स्थिति के बारे में पार्टी को इन पॉइंट्स पर फीडबैक देंगे प्रत्याशी.
वर्तमान में संगठन की स्थिति चुनाव में मोर्चा संगठनों की सक्रियता और भूमिका.
मंडलम, सेक्टर, बूथ के अध्यक्षों के चुनाव में भूमिका, अन्य राजनीतिक दलों की स्थिति.
जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए मांगा गया सुझाव
तीर्थ यात्री ने दी जानकारी
WATCH एक तीर्थयात्री ने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है। मैं इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं...यहां सुविधाएं भी बहुत अच्छी हैं...सरकार ने यहां अच्छे इंतजाम किए हैं...मैं सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं... https://t.co/qb6Dv8y1nY pic.twitter.com/DzDYGTx08F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
Raipur News
मानसून को देखते हुए जर्जर स्कूलों की होगी मरम्मत.
शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों को जारी किया पत्र.
DMF या CSR के अलावा अन्य किसी निधि से मरम्मत कराने के आदेश.
जर्जर स्कूल भवन के संचालन पर भी रोक लगाने का आदेश.
जर्जर स्कूलों के बदले सामुदायिक भवन या अन्य शासकीय भवन का करें उपयोग.
अफसरों को 3 दिन के भीतर निरीक्षण करने का आदेश.
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
मारे गए आतंकी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कल से चल रहे ऑपरेशन में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवानों ने भी अपनी जान गंवाई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: रक्षा अधिकारी pic.twitter.com/GQyERLPKl6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
Bhopal News
मध्यप्रदेश में करारी हार के बाद संगठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस.
कांग्रेस चुनाव समिति,राजनैतिक मामलो की समिति की बैठक आज.
प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे बैठक की अध्यक्षता.
लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव हार की भी समीक्षा.
कांग्रेस की आज दूसरे दिन की भी बैठकों का दौर रहेगा जारी.
कांग्रेस अपने सीनियरों से समन्वय करेगी.
कल विधानसभा चुनाव के सभी 230 प्रत्याशियों से की गई थी चर्चा.
CM मोहन ने दी शुभकामनाएं
ॐ नमो नारायण:
आप सभी प्रदेशवासियों और श्रद्धालुओं को भगवान श्री जगन्नाथ जी की पावन रथ यात्रा के शुभारंभ की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं!
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी, भगवान बलभद्र और देवी माँ सुभद्रा की कृपा आप सभी पर बनी रहे; जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का वास हो, यही मंगल कामना… pic.twitter.com/HgiAWE2zss
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 7, 2024
Raipur News
बिजली की समस्या पर कांग्रेस का प्रदर्शन.
सभी जिला ब्लॉक मुख्यालय में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन..
बिजली खपत पर लगातार कांग्रेस बोल रही हमला.
4 जुलाई को प्रदर्शन किया गया था स्थगित.
प्रदर्शन में वरिष्ठ नेताओं की दिखेगी मौजूदगी
Gariaband News: हादसे में एक की मौत
तेज रफ़्तार का कहर, फिर गई युवक की जान.
डिवाइडर से टकराई बाइक.
हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत.
चिंगरा पगार वॉटरफॉल में घूमने आए थे चार दोस्त.
हादसे में नवीन कुमार के दर्दनाक मौत.
जांच में जुटी गरियाबंद पुलिस
Raipur Rath Yatra
राजधानी रायपुर के अलग- अलग मंदिरों में निकलेगी प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा.
3 बजे निकाली जाएगी टुरी हटरी मंदिर से रथ यात्रा.
टुरी हटरी से टिल्लू चौक तक जाएगी रथ यात्रा.
गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से दोपहर 3 बजे निकलेगी रथ यात्रा.
गायत्री नगर, खम्हारडीह चौक और बीटीआई जाएगी रथ यात्रा.
इस्कॉन मंदिर की रथ यात्रा दोपहर 3.30 बजे निकलेगी.
इस्कॉन से महादेवघाट से अम्लेश्वर बाजार तक जाएगी रथ यात्रा.
अश्वनी नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से शाम 4 बजे निकाली जाएगी रथ यात्रा.
अश्वनी नगर से पुरानी बस्ती होते हुए निकलेगी रथ यात्रा.
Raipur News
CM विष्णुदेव साय का रायपुर दौरा.
सुबह 11 बजे जगन्नाथ मंदिर जाएंगे CM साय.
रथ यात्रा महोत्सव में होंगे शामिल.
2.30 बजे कृषि विवि में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल.
3.45 पर पंचायत सचिव संघ के सम्मान समारोह में जाएंगे CM साय.
शाम 5 बजे लौटेंगे CM निवास
BJP Meeting in MP
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज.
रवींद्र भवन सभागार में सुबह 11 बजे से होगी बैठक.
बीजेपी की जीत और प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर आएंगे प्रस्ताव.
प्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों एवं सभी सांसदों का होगा सम्मान.
पहली बार कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे 1099 मंडलों के अध्यक्ष.
पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा भी की जाएगी.
डिजिटल होगी कार्यसमिति की बैठक,पंजीयन डिजिटली होगा.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा करेंगे
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भी रहेंगे उपस्थित.
Bhopal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम.
सुबह उज्जैन में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री.
सुबह 11 बजे इंदौर के राजवाड़ा में मां अहिल्या देवी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर "एक पौधा मां के नाम" वृहद वृक्षा रोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे.
बीएसएफ बीजासन में पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
दोपहर 12.10 बजे इंदौर से भोपाल रवाना होंगे.
दोपहर 12.50 बजे रविंद्र भवन में आयोजित भाजपा प्रदेश स्तरीय वृहद कार्यसमिति बैठक में होंगे शामिल.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.