MP Today Latest News Update 7 September 2024 LIVE: आज 7 सितंबर दिन शनिवार है, आज एमपी- छत्तीसगढ़ में गणेश चतुर्थी की धूम देखी जाएगी. इसे लेकर काफी तैयारियां चल रही है. गणेश चतुर्थी के इस पर्व पर भगवान श्री गणेश की मूर्तियों की स्थापना घरों और सार्वजनिक स्थानों पर की जाएगी, आज एमपी के सीएम मोहन यादव भोपाल में रहेंगे वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय रायगढ़ दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
Katni News: शहीद प्रदीप पटेल को सेना ने दिया गॉड ऑफ ऑनर
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा- प्रदेश सरकार ने परिवार को सहायता राशि के रूप में दिए एक करोड़ रुपए
शहीद की लगाई जाएगी मूर्ति और बनाया जाएगा खेल मैदान
शहीद प्रदीप की अंतिम विदाई में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राज्य मंत्री लखन पटेल और विधायक संजय पाठक
उन्होंने शहीद प्रदीप पटेल को कंधा दिया
Raigarh News: चक्रधर समारोह का शुभारंभ
रायगढ़ में 39वां चक्रधर समारोह का शुभारंभ
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे रामलीला मैदान
गणेश चतुर्थी के अवसर पर विराजमान भगवान गणेश की पंडाल में विधि-विधान से किया पूजा-अर्चना
राजा चक्रधर सिंह की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना व राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
मंच में सीएम विष्णुदेव साय, रायगढ़ प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम, वित्तमंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया
Indore News: खजराना गणेश मंदिर में गणेश उत्सव की धूम
विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
गणेश चतुर्थी के मौके पर अलसुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
katni News: शहीद जवान के घर पहुंचे मंत्री उदय प्रताप सिंह, लखन पटेल और विधायक संजय पाठक
शहीद सैनिक के निधन पर प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह,राज्य मंत्री लखन पटेल और विधायक संजय पाठक पहुंचे हरदुआ ग्राम
शहीद जवान के घर पहुंच कर परिजनों से की मुलाकात
अंतिम संस्कार में हुए शामिल
Sheopur News: आकाशीय बिजली गिराने से 5 घायल
आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग झुलसे
छिमछिमा हनुमान मंदिर के पास जंगल में हीरापुरा की खिरकाई पर मवेशी चरा रहे थे चरवाहे
श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र का मामला
विजयपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती, इलाज जारी
वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत पहुंचे घायलों से मिलने
Raipur News: रायपुर में खंडित की गई भगवान गणेश की प्रतिमा
रायपुर के आजाद चौक इलाके में भगवान गणेश की प्रतिमा खंडित करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
शेख जाफर उर्फ झोल्टू और शेख जाकिर गिरफ्तार
आधी रात को लाखे नगर चौक पर हिंदू संगठन ने प्रदर्शन कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत FIR दर्ज
आजाद चौक थाना इलाके का मामला
Rajgarh News: मोहनपुरा डैम के खोले गए चार गेट
राजगढ़ जिले में हुई भारी बारिश के बाद खोले गए मोहनपुरा डैम के चार गेट
राजगढ़ जिले में शनिवार सुबह से ही लगातार बारिश का दौर जारी है
जिले में हुई बारिश के कारण मोहनपुरा डैम में जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते डैम के 17 में चार गेट खोले गए
125.612 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है
Gwalior News: चाकू से गोदकर युवक की हत्या
3 दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम
घर से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार दोस्तों ने उतारा मौत के घाट
हत्या की वजह बताई जा रही है पुरानी रंजिश
वारदात में इस्तेमाल चाकू और बाइक मौके से हुई बरामद
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने किया 10 हजार रुपए का इनाम घोषित
फरार तीनों आरोपियों की तलाश शुरू
गदाई पुरा स्थित राठौर चौक की घटना
हजीरा थाना क्षेत्र का मामला
Raipur News: दुष्कर्म और महिला अपराध पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान
उन्होंने महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा
पीसीसी चीफ बैज ने कहा- प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी बेटियां सुरक्षित नहीं
लॉ स्टूडेंट से हुए रेप मामले का जिक्र करते कहा रक्षक ही भक्षक बन रहे
प्राइमरी स्कूल की छात्रा से बैड टच का मामला दुर्भाग्य जनक
रायपुर समेत प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहा
कांग्रेस गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करती है
Tina Dabi News
आज IAS टीना डाबी ने बाड़मेर ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है.
इसी के साथ टीना डाबी देश के पांचवें सबसे बड़े ज़िले बाड़मेर की कलेक्टर बन गईं हैं.
Manendragarh News
भरतपुर ब्लॉक के लगभग 40 गांव में ब्लैक आउट.
पिछले दो दिनों से 40 गांव में नहीं है बिजली.
जनकपुर, भरतपुर, घोरधरा, हरचौखा, नरईटोला, घुघरी, माड़ी सरई, मेहदौली,कन्नौज, कुआरी, नौडिया, पडरी, ओहिनया, सिंगरौली सहित कई ऐसे गांव है जहां बीते दो दिन से बिजली गुल है.
Chhattisgarh News
मलमेटा के जंगल मे मिला युवक का शव.
मृतक नक्सली या ग्रामीण जांच में जुटी पुलिस.
इलाके में विगत दिनों से लगातार चल रहा है एंटी नक्सल ऑपरेशन.
Morena News
मुरैना में हुई चेन स्नेचिंग
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की खींची चैन
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
कमिश्नर कॉलोनी की घटना
सीएम ने दी शुभकामनाएं
एमपी के सीएम मोहन यादव ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.
गणपति बाप्पा की जय!
आप सभी को गणेश चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
विघ्नहर्ता, गजानन, एकदंत और सिद्धिविनायक की कृपा से आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास हो : CM@DrMohanYadav51 CMMadhyaPradesh #GanpatiBappaMorya pic.twitter.com/RUsJMCf5lL
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 7, 2024
Vidisha News
विदिशा के लटेरी में हुआ भीषण हादसा.
हादसे में गई 4 लोगों की जान.
4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल.
राजस्थान के झालावाड़ के बताए जा रहे निवासी
MP News
मध्य प्रदेश में भेड़िए ने दस्तक दे दी है.
प्रदेश के खंडवा जिले में भी भेड़िए का आतंक देखा गया है.
यहां पर सो रहे 5 लोगों पर भेड़िए ने हमला किया है.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Raipur News
प्रदेश के रेल यात्रियों को मिलेगी एक और वंदेभारत.
दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस.
अगले हफ़्ते ट्रेन का होगा ट्रायल.ट्रेन दुर्ग से शुरू होकर रायपुर, खरियार रोड, टीटलागढ़ और विजयनगरम होते हुए पहुंचेगी विशाखापट्टनम.
रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर सवा 8 घंटे में हो सकेगा पूरा.
Gwalior News
ग्वालियर में चरम पर चोरों का आतंक.
फौजी के घर को चोरों ने बनाया निशाना.
5 चोरों ने सूने घर में दिया वारदात को अंजाम.
Raipur News
रायपुर के आजाद चौक इलाके में जमकर हंगामा.
पंडाल में रखी भगवान की मूर्ति को विशेष समुदाय के युवक द्वारा तोड़े जाने के आरोप में हंगामा.
हिन्दू संगठनों ने स्थानीय पार्षद के साथ देर रात घेरा थाना.
भारी संख्या में इलाके में तैनात करनी पड़ी पुलिस बल.
तनाव को देखते पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में.
आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला.
Raipur News
छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां जारी.
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार.
बस्तर संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना.
रायपुर में बादल छाए रहेंगे, साथ ही हल्की से बारिश का भी पूर्वानुमान.
MP News
एमपी के जबलपुर में रेल हादसा.
पटरी से उतरी सोमनाथ एक्सप्रेस
Raigarh News
CM विष्णुदेव साय का दो दिवसीय रायगढ़ प्रवास आज.
दोपहर 2 बजे रायगढ़ रवाना होंगे CM साय.
गढ़उमरिया में शास. प्रयास विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल.
शाम 5.30 बजे 39वां चक्रधर समारोह में होंगे शामिल.
रात 8.30 बजे 85 वां सार्वजनिक गणेशोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल.
रायगढ़ के सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम
Bhopal News
7 सितंबर आज पूरे देश ने गणेश उत्सव की धूम.
गणेश चतुर्थी के इस पर्व पर भगवान श्री गणेश की मूर्तियों की स्थापना घरों और सार्वजनिक स्थानों पर की जाएगी.
10 दिन तक भगवान गणेश का विशेष पूजन होगा
भजन कीर्तन सांस्कृतिक आयोजन जगह-जगह देखने को मिलेंगे
त्योहार को समाज में समरसता, एकता और भाईचारे के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी मनाया जाता है.
उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर भोपाल के बड़ वाले मंदिर व प्रदेश के कई स्थानों पर होंगे खास आयोजन.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.