MP News Today 21 December 2023 Highlights: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-
CG NEWS: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुरोध पर भारत सरकार की बड़ी स्वीकृति
- सेन्ट्रल पूल में 15 लाख मेट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की दी सहमति
- मुख्यमंत्री ने आज ही केन्द्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को लिखा था पत्र
- राज्य हित में उसना चावल लिए जाने का किया था आग्रह
- भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन को पत्र भेजकर दी सहमति की सूचना
Corona: बिलासपुर में मिला कोरोना का पेशेंट
कोरोना के नए वैरिएंट JN 1 को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है. इसी बीच बिलासपुर जिले में विदेश यात्रा से लौटा एक युवक आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित मिला है. हालांकि अभी मरीज घर पर ही है। नए वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल एम्स भेजा गया है. जिले में गुरुवार को 136 लोगों की गई है.
साय मंत्रिमंडल का विस्तार कल, 9 विधायक बनेंगे मंत्री
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का तांडव जारी
- बीजापुर में दो बसों में की आगजनी
- बीजापुर से बासागुड़ा जा रही बसें
- नक्सलियों ने की आगजनी
- तिम्मापुर दुर्गामंदिर और दुगईगुडा में दिया घटना को अंजाम
- बासागुड़ा और आवापल्ली थानाक्षेत्र की घटना
- एसपी ने दो बसों में आगजनी की बताई सूचना
रायगढ़ में आंदोलनकारी मजदूरों के आगे झुका जिंदल प्रबंधन
- मजदूरों को 8 घंटे की डयूटी महीने में 4 रेस्ट और मिलेगा 19 हजार का वेतन
- मजदूरों ने किया आंदोलन खत्म
- जिला प्रशासन,मजदूर और जिंदल प्रबंधन के बीच कई घंटे का हुआ वार्ता
- कम वेतन सहित कई मांगों को लेकर मजदूर बीते दो दिनों से कर रहे थे हड़ताल
- सुबह सुरक्षा गार्ड्स और मजदूरों के बीच हुई थी झड़प
Terror Attack in J&K: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला
- राजौरी में आतंकवादियों ने सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला किया
- हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि जीन जवान घायल हो गए
- जवान और आतंकियों के बीच लगातार हो रही गोलीबारी
- एक महीने में क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला
- 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हुए थे.
Crime News: कलयुगी पति की करतूत, गर्भवती पत्नी की हत्या
- सूरजपुर में कलयुगी पति ने मामूली विवाद पर अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
- हत्या के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है.
- पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
- यह पूरा मामला बिहारपुर थाना क्षेत्र के मोहली गांव का है.
- 2 साल पहले ही हुई थी दोनों की शादी
अर्जुन अवार्ड मिलने पर दीपावली सा माहौल
- खरगोन के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को अर्जुन अवार्ड मिलने पर गांव रतनपुर में दीपावली सा माहौल
- आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई
- बधाइयों का लगा ताता
- ऐश्वर्य खरगोन के दूरस्थ अंचल के छोटे से गांव रतनपुर के निवासी
- पिता वीर बहादुर सिंह खेती किसानी से जुड़े
- गांव में जश्न सा माहौल
Vyapam Scam: व्यापमं के PMT घोटाले के आरोपियों को सजा
- पांच आरोपियों को 7-7 साल की सजा के साथ 10-10 हजार का जुर्माना...
- पांचों आरोपियों ने पीएमटी परीक्षा 2013 में अवैध रूप से दिलाया था प्रवेश...
- जांच में अवैध रूप से प्रवेश दिलाने का आरोप सिद्ध...
- सीबीआई के विशेष न्यायाधीश नितीराज सिंह सिसोदिया ने सुनाई सजा..
MP NEWS: मध्य प्रदेश में बंद नहीं होगी कोई योजना: CM
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की ओर से चलाई गई कोई योजना बंद नहीं होगी. यह बयान मुख्यमंत्र मोहन यादव ने विधानसभा में दिया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की कोई योजना बंद नही होगी. मध्यप्रदेश में पैसे की कोई कमी नही है. लाडली बहना योजना पर कहा कि जो तारीख तय है उस तारीख को राशि डाली जा रही है.
Crime News: रायपुर के लाभांडी में कारोबारी को गोली मारने के मामले में सामने आया नया एंगल..
- पुलिस सूत्र की माने तो दिल्ली की एक युवती की संलिप्तता आई सामने.
- पुलिस ने एक कोयला कारोबारी सुनील केडिया को भी हिरासत में लिया
- रायपुर के सेनेटरी कारोबारी संदीप कुमार जैन से 50 लाख के लेनदेन के अलावा दिल्ली की युवती से संबंध रखने पर चल रहा था विवाद
- फिलहाल पुलिस युवती की तलाश में जुटी
- जल्द इस मामले का पुलिस कर सकती है खुलासा..
MP Politics: मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित
Politics: लोकसभा से तीन और सांसद निलंबित
लोकसभा से तीन और सांसदों को निलंबित किया गया है. जिनमें एक सांसद मध्य प्रदेश और एक छत्तीसगढ़ से हैं. मध्य प्रदेश से नकुलनाथ और छत्तीसगढ़ से दीपक बैज को निलंबित किया गया है. इसके अलावा डीके सुरेश को भी निलंबित किया गया है.
मध्यप्रदेश विधानसभा ब्रेकिंग
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सदन में कहा-
- चाय बेचने वाले प्रधानमंत्री बनते हैं ...
- और मुझ जैसे को मुख्यमंत्री बनाते हैं...
- कांग्रेस में इसका अभाव है...
- कांग्रेस उस परिवार को मानने वाले हैं...जिनके कपड़े प्रेस होने के लिए लंदन जाते हैं
किरण सिंह देव बने छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
BJP leader Kiran Singh Dev appointed as BJP Chhattisgarh State President. pic.twitter.com/v34YBSFLI9
— ANI (@ANI) December 21, 2023
Bhopal News:
भोपाल सदन में गूंजी भील प्रदेश की मांग.
भारत आदिवासी पार्टी से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उठाई मांग.
4 राज्यों के कुछ इलाकों को जोड़कर बनाया जाए भील प्रदेश.
Mandala News:
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं और आमजनों से की आत्मिक मुलाकात.
जबलपुर होते हुए पूर्व सीएम जा रहे हैं अमरकंटक.
Bijapur News:
नक्सलियों ने बंद को लेकर मचाया उत्पात.
बीजापुर जिले के अलग - अलग इलाकों में खेला दहशत का खेल.
बीजापुर जिले के ग्राम मद्देड़ के सोमनपल्ली में लगे टॉवर को किया आग के हवाले.
इलाके में बंद को लेकर बैनर- पोस्टर भी फेंके गए.
Ratlam News:
रतलाम में एक होटल में वेटर की गंदी करतूत आई सामने.
महिला का बाथरूम में वीडियो का किया प्रयास.
पुलिस ने किया होटल के वेटर को गिरफ्तार.
Sehore News:
सीहोर में निजी स्कूल की मनमानी के चलते एक बच्चे को किया परीक्षा से वंचित.
परिजनों ने स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग मे लिखित शिकायत की है.
स्कूल की फीस को लेकर नहीं प्रबंधन ने नहीं देने दी परीक्षा.
मध्यप्रदेश विधानसभा ब्रेकिंग-
- कांग्रेस विधायक कमलनाथ की सदन से अनुपस्थिति की अनुज्ञा.
- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कमलनाथ की पार्टी ने उनको इस सदन में नहीं आने लायक बनाया...
- नेता प्रतिपक्ष ने कहा उनके परिवार में गमी हो गई है शायद कैलाश जी को पता नहीं इसलिए वह नहीं आये.
- कांग्रेस विधायक कमलनाथ की सदन से अनुपस्थिति की अनुज्ञा...
- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कमलनाथ की पार्टी ने उनको इस सदन में नहीं आने लायक बनाया...
- नेता प्रतिपक्ष ने कहा उनके परिवार में गमी हो गई है शायद कैलाश जी को पता नहीं इसलिए वह नहीं आये...
- कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि की भी अनुपस्थिति की अनुज्ञा...
- दोनो को अनुपस्थिति की अनुज्ञा प्रदान की गई...
- बीजेपी विधायक विधानसभा का वेतन भत्ता नही लेने का सदन में एलान किया
- बीजेपी विधायक चेतन कश्यप ने विधानसभा का वेतन भत्ता नही लेने का सदन में एलान किया
Chhattisgarh CBI News
- पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने की मांग
- सदन में मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच से बैन हटाने की मांग की
- अजय चंद्राकर ने बिरनपुर हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की
- चंद्राकर ने कहा- पिछली सरकार ने भ्रष्ट्राचार के कारण सीबीआई को यहां बैन किया.
MP Assembly winter session 2023
- मध्यप्रदेश विधानसभा राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले कांग्रेस विधायक बाला बच्चन
- बाला बच्चन ने कहा- खोदा पहाड़ निकली चुहिया
- लाडली बहन , लाडली लक्ष्मी योजना दोनों गायब
- राम के ननिहाल से 300 टन चावल भेजा जाएगा अयोध्या
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चावल से भरे ट्रकों को दिखाएंगे हरीझंडी
- 28 दिसंबर को अयोध्या के लिए किया जाएगा रवाना
- छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोशिएशन के द्वारा भेजा जा रहा चावल
- अयोध्या राम मंदिर के समिति के पदाधिकारी चंपत राय ने छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स को पत्र लिखकर किया था निवेदन
Vice President's mimicry Case
-पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का मिमिक्री मामले में बड़ा बयान
- उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया अपराध
- उपराष्ट्रपति की मिमक्री को लेकर बोले प्रहलाद पटेल इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता उसमें राहुल गांधी शामिल है.
- राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का सम्मान और गरिमामयी पद होता है...
मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू
कांग्रेस विधायक कमलनाथ की सदन से अनुपस्थिति की अनुज्ञा.
- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कमलनाथ की पार्टी ने उनको इस सदन में नहीं आने लायक बनाया.
- नेता प्रतिपक्ष ने कहा उनके परिवार में गमी हो गई है, शायद कैलाश जी को पता नहीं इसलिए वह नहीं आये.
धान खरीदी को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
- 21 क्विंटल धान खरीदी के आदेश पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
- छग की जनता ने एतिहासिक बहुमत पार्टी को दिया हैं.
- जनता के सामने हमने मोदी की गारंटी प्रस्तुत की थी.
- एक-एक वादे को सह अक्षर हम पूरा करेंगे.
- पीएम आवास देने की स्वीकृति हमने कैबिनेट की पहली बैठक मे पूरी की
-- दो साल का पुराना बोनस देने का वादा किया था.
- उसे भी 25 दिसंबर को किसानो के खाते में डालने का काम करेंगे
- आज मध्यप्रदेश के सांसदों से मिलेंगे सीएम
- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज सांसदों के साथ चर्चा करेंगे
- शाम 7.बजे विंध्य कोठी पर सांसदों को डिनर पर बुलाया.
- एमपी में नई सरकार के गठन के बाद से ही सीएम मोहन यादव सामान्य समन्वय बनाते नजर आ रहे है...
Khandwa Bus-truck Accident
- खंडवा में बस औऱ ट्रक की भिड़ंत
- एक्सीडेंट में एक यात्री की मौत और आठ घायल हो गए
- इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर तोरणी फ़ाटे के पास हुआ हादसा
Arjuna Award to 3 MP players
- एमपी के 3 खिलाड़ियों को अर्जुन,1को द्रोणाचार्य अवार्ड
- 23 साल बाद मध्य प्रदेश के 3 खिलाड़ियों अर्जुन अवार्ड तो 1 ख़िलाडी को द्रोणाचार्य अवार्ड की घोषणा...
- केंद्र ने राष्ट्रीय खेल पुरुस्कर की घोषणा की...
- एमपी स्टार शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, हॉकी खिलाड़ी सुशीला चानू और पैरा कायकिंग प्राची यादव को अर्जुन अवार्ड...
CM Mohan Yadav program
- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- दोपहर 11.बजे सीएम विधानसभा पहुंचेंगे.
- राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होंगे
- दोपहर 12.बजे से 1 बजे तक विधानसभा में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
- दोपहर 3.10 बजे मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचेंगे.
- शाम 6 बजे दिल्ली से सीएम भोपाल आएंगे.
MP Assembly winter session last Day
- एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आख़िरी दिन
- कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार
- विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
- एमपी विधानसभा की कार्यवाही का आज आखिरी दिन
- राज्यपाल के अभिभाषण पर आज चर्चा नियत है
- विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है...
MP Cold Weather Update
- मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर
- एमपी में सर्दी का सितम सताने लगा है.
- रवि की फसलों पर ओस की बूंदे बर्फ की तरह जमने लगी है.
- पचमढ़ी, दतिया, छतरपुर में सबसे ज्यादा सर्दी
- उत्तरी भारत से आ रही सर्द हवाओं में एमपी का ठंड बढ़ाई.
- ठंड से बचने के लिए अलाव जलने आगे एमपी में..
Arjun Award to 3 players of MP
- केंद्र ने राष्ट्रीय खेल पुरुस्कर की घोषणा की.
- एमपी के 3 खिलाड़ियों को अर्जुन, 1 को द्रोणाचार्य अवार्ड
- 23 साल बाद मध्य प्रदेश के 3 खिलाड़ियों अर्जुन अवार्ड तो 1 ख़िलाडी को द्रोणाचार्य अवार्ड की घोषणा
- एमपी स्टार शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर,हॉकी खिलाड़ी सुशीला चानू और पैरा कायकिंग प्राची यादव को अर्जुन अवार्ड.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.