MP Today Latest News Update 14 November 2024 LIVE: आज 14 नवंबर दिन गुरुवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
Neemuch News
नीमच की कनावटी जेल में बंदी की मौत.
मादक पदार्थ तस्करी के मामले में 4 वर्ष से था जेल में बंद.
बीमारी के चलते हुई बंदी की मौत.
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव परिजनों को दिखाने के बाद किया गया पीएम
Balod News
बालोद में लड़कियों में हुई मारपीट
स्टेडियम में लड़ाई करते दिखी लड़कियां
वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल
Update Breaking:यात्री ने ही दी फ्लाइट में बम होने की जानकारी
फ्लाइट की आपात लैंडिंग मामले में एक यात्री ने ही दी फ्लाइट में बम होने की जानकारी देते हुए डाइनामाईट होने की बात कही. जिसके बाद बाकी यात्री भी घबरा गए और फ्लाइट अटेंडेंट को सूचना दी गई. फिर पायलट को सूचित किया गया, जिसके बाद फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई. जानकारी देने वाले यात्री से पूछताछ जारी है, यात्री पर एफआईआर दर्ज कर किसी भी वक्त गिरफ्तार भी किया जा सकता है.....
यात्रियों को भेजा गया कोलतकाता
नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई थी. गहन जांच के बाद यात्रियों को कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया है.
MP News: किसानों की लगी लंबी कतार
नर्मदापुरम के कृषि उपज मंडी स्थित डबल लॉक गोदाम पर डीएपी खाद के टोकन लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लगी है. गोदाम कर्मचारियों ने 10 बजे किसानों को टोकन वितरित करना शुरू किया. कई किसानों को टोकन नहीं मिला. गोदाम में डीएपी खाद की उपलब्धता नहीं होने और समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
Nagpur to Kolkata Flight: फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
जानकारी के मुताबिक, नागपुर से कोलकत्ता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E812 सुबह 07:17 बजे उड़ान भरी थी. विमान में कुल 187 यात्री और 06 पैसेंजर सवार थे. सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम एयरक्राफ्ट की जांच कर रही है. उतारे गए यात्रियों की फिर से सुरक्षा जांच हुई. कुछ यात्री इसमें विदेश जाने वाले हैं. जिन्हें दूसरी फ्लाइट से भेजने की तैयारी की जा रही है.
Balrampur News: बाइक पर लटकटा मिला युवक का शव
बलरामपुर में सड़क किनारे बाइक पर एक युवक का लटकता हुआ शव मिला है. मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं. इस हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है.
Sakti News: सक्ती पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा की बड़ी कार्रवाई
सक्ती पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने फगुरम चौकी प्रभारी, एक निरीक्षक, एक उप निरीक्षक सहित 2 आरक्षक को लाइन अटैच किया है. वहीं, थाना बाराद्वार के आरक्षक संजीव राठौर को निलंबित किया गया.
Raipur News: नागपुर कोलकाता फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिग
नागपुर से कोलकाता जा रही एक फ्लाइट को बम की सूचना मिलने के बाद रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. जानकारी के अनुसार, फ्लाइ में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाया गया है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बालोद दौरे पर रहेंगे. बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम भांठा गांव में करेंगे धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन करेंगे. साथ ही जनजातीय गौरव दिवस एवं कंवर सम्मेलन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे. महाराष्ट्र की मेलघाट और अचलपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे.
बस्तर में बड़ा हादसा
बस्तर जिले के किलेपाल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग में खराब खड़ी ट्रक से एम्बुलेंस जा टकराई. एम्बुलेंस चालक परिचालक की हुई मौके पर ही मौत हो गई है.
Bhopal News: आज से भाजपा के संगठन पर्व की शुरुआत
मध्य प्रदेश में आज से भाजपा के संगठन पर्व की शुरुआत हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस पर्व की शुरुआत करेंगे. यह पर्व 14 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा.
Bastar News: बस्तर में चली तबादला एक्सप्रेस
बस्तर जिले में बड़े स्तर पर थाना प्रभारी बदले गए हैं. एसपी शलभ सिंहा ने जिले के 9 थाना प्रभारियों का तबादला किया है. परपा, बस्तर, करपावंड, बुरगुम, बकावंड, मारडूम, भानपुरी, दरभा, बड़ांजी थाने के प्रभारी बदले गए. वहीं, शिकायत सेल, महिला थाने, साइबर सेल और कंट्रोल रूम के प्रभारियों का भी एसपी ने तबादला किया है.
Bhopal News: राजधानी में आज भी होगी बिजली कटौती
राजधानी भोपाल के कई इलाकों की बिजली आज गुल रहेगी.
- सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 तक भोपाल टाउन जाट खेड़ी महेंद्र ग्रीनवुड ईडन पार्क एवं आसपास के इलाके.
- सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 तक मीनल दुर्गेश नगर बालाजी नगर शबरी नगर एवं आसपास के इलाके.
- सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 तक चुना भट्टी एवं आसपास के क्षेत्र.
- सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 तक बीडीए कॉलोनी ई सेक्टर सलैया आकृति ग्रीन सिटी त्रिभुवन चौराहा जज कॉलोनी अमलतास कॉलोनी एडवोकेट कॉलोनी ईदगाह एवं आसपास के क्षेत्र.
- सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक प्रियंका नगर पुलिस हाउसिंग सोसायटी राज वेद मधुबन सिटी एवं आसपास के इलाके.
- दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक श्याम नगर एवं आसपास के इलाके.
MP News: 7 हजार खदानों को किया जियो टैग
मध्य प्रदेश में अवैध खनिज परिवहन पर नियंत्रण के लिए 41 E-चेकगेट की स्थापना होगी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह जानकारी दी है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश की सभी 7000 खदानों की जियो टैग कर खदान क्षेत्र का सीमांकन किया गया है.
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी आज से
छत्तीसगढ़ में आज से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होगी. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. 2739 उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान खरीदी की जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बालोद से राज्यव्यापी खरीदी का शुभारंभ करेंगे.
Raipur News: शराब घोटाले के आरोपियों को मिली राहत
शराब घोटाले के आरोपियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शराब घोटाले मामले में हाईकोर्ट ने अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को जगदलपुर और कांकेर जेल से वापस रायपुर जेल शिफ्ट करने का आदेश दे दिया है.
Raipur News: शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान
रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन 2024 रायपुर 13 नवम्बर 2024/ विधानसभा क्षेत्र 51- रायपुर नगर दक्षिण में उपनिर्वाचन आज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मतदान की कार्यवाही प्रातः 7 बजे से शाम के 6 बजे तक सभी 266 मतदान केन्द्रों में सुचारू एवं निर्बाध रूप से पूर्ण हुई. मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान का प्रतिशत 50.50 प्रतिशत दर्ज किया गया है. मतदान प्रतिशत के ये आंकड़े संभावित हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.