Rajgarh News: मध्य प्रदेश में लुटेरी दुल्हन काफी एक्टिव हो गई है. आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में ताजा मामला राजगढ़ जिले के ब्यावरा से सामने आया है. जहां एक युवक लुटेरी दुल्हन का शिकार बन गया. कोर्ट और मंदिर में शादी के महज एक घंटे बाद ही दुल्हन दूल्हे और उसके परिवार को चकमा देकर फरार हो गई, जिससे उसके परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत 3 आरोपियों के खिलाफ शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: राजा की हत्या के बाद इस 'सीक्रेट' फ्लैट में रुकी थी सोनम, बुक कराने वाले का नाम आया सामने
चकमा देकर भागी लुटेरी दुल्हन
दरअसल, राजगढ़ जिले के ब्यावरा के बांकपुरा गांव में एक लुटेरी दुल्हन कोर्ट और मंदिर में शादी के एक घंटे बाद ही दूल्हे और उसके परिवार को ठगकर फरार हो गई. इसके बाद पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत 3 आरोपियों के खिलाफ शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
दो लाख में तय हुई शादी
यह पूरा मामला राजगढ़ के ब्यावरा सिटी थाने का है. पुलिस ने बताया कि फरियादी रामगोपाल पिता हजारी लाल निवासी ग्राम बांकपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई. कालीपीठ थाना क्षेत्र के महाबल गांव निवासी दलाल गोकुल वर्मा ने हजारी लाल से कहा कि आपके बेटे के लिए मेरी नजर में एक लड़की है. उसका नाम दिव्या पुत्री हरीश कुमार निवासी 207 एलजी रोड मेन रोड पानी की टंकी के पास नारियाखेड़ी तहसील भोपाल है. इसके बाद गोकुल ने रामगोपाल की शादी तय करने के लिए साडू जमनालाल वर्मा निवासी रतुआ तहसील बैरसिया से संपर्क किया और दो लाख रुपए में शादी तय करने को कहा. जिसके बाद बात पक्की होने पर हजारी लाल ने पैसों का इंतजाम कर दिया.
रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई शादी
पीड़ित रामगोपाल वर्मा के पिता हजारी लाल ने दो लाख रुपए का इंतजाम किया. इसके बाद गोकुल और उसके साडू आए और लड़की की फोटो दिखाई. लड़की पसंद आने के बाद ब्यावर के अंजनीलाल मंदिर में शादी करवाने का फैसला हुआ. इसके बाद लड़की दिव्या भगनानी 23 अप्रैल को मंदिर पहुंची. इसके बाद कोर्ट में लिखित शिकायत के बावजूद रिश्तेदारों की मौजूदगी में मंदिर में शादी हुई. जहां शादी की सभी रस्में निभाई गईं. यहां हजारी लाल ने गोकुल और जमना लाल को दो लाख रुपए दे दिए. इसके बाद जब विदाई का समय आया तो दुल्हन समेत तीनों वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: MP Weather: एमपी में मानसून से पहले आफत मचाएगा मौसम, 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद पीड़िता ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लुटेरी दुल्हन दिव्या भावभानी, गोकुल और जमना लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
रिपोर्ट- गोविंद सोनी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!